भारत-पाक श्रृंखला दिसंबर में संभव, अनुराग ठाकुर से मिले पीसीबी अध्‍यक्ष

नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने यहां बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और दोनों अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार बातचीत करार दिया. खान ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे अध्यक्ष जगमोहन डालमिया सहित बीसीसीआई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मिलने भारत आ रहे हैं और उनका ध्यान दोनों देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:44 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने यहां बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और दोनों अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार बातचीत करार दिया. खान ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे अध्यक्ष जगमोहन डालमिया सहित बीसीसीआई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से मिलने भारत आ रहे हैं और उनका ध्यान दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को दोबारा शुरु करने पर होगा.

ठाकुर ने हालांकि कहा कि यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी. कल शाम हुई इस बातचीत पर ठाकुर ने कहा, यह शिष्टाचार बैठक थी और हमने दोनों बोर्ड और पडोसियों के बीच अच्छे और सौहार्दपूर्ण रिश्ते जारी रखने पर जोर दिया. खान ने कहा, मैं (नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को) बधाई देना चाहता था और उम्मीद करता हूं कि हमारी बातचीत से रिश्ते मजबूत होंगे. दोनों बोर्ड के बीच हुए करार के अनुसार भारत और पाकिस्तान को दिसंबर 2015 से छह श्रृंखला में 12 टेस्ट, 30 वनडे और 11 टी20 मैच खेलने हैं. हालांकि यह सभी श्रृंखलाएं भारत सरकार की स्वीकृति के बाद ही हो पाएंगी.

दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में खेली गई थी जब पाकिस्तान ने संक्षिप्त श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था. वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है.