पाकिस्तानी टीम को तरोताजा होने की जरूरत : वसीम अकरम
कराची: विश्वकप में लगातार हार से जूझती पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सलाह दी है. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के प्रबंधन को जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व लंबी बैठकों और चर्चाओं या अभ्यास सत्रों में भाग लेने से बचने की सलाह दी है.अकरम ने […]
कराची: विश्वकप में लगातार हार से जूझती पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सलाह दी है. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के प्रबंधन को जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व लंबी बैठकों और चर्चाओं या अभ्यास सत्रों में भाग लेने से बचने की सलाह दी है.अकरम ने जियो न्यूज चैनल से कहा, इस तरह की लंबी बैठकों और चर्चाओं तथा कड़े अभ्यास से कोई फायदा नहीं होगा. सबसे अच्छा यह होगा कि खिलाड़ियों को अगले कुछ दिन तक सहज रहने दिया जाये, ताकि अगले मैच में वे तरोताजा होकर उतर सकें. उन्होंने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सहज रहने की जरूरत है.
अकरम ने कहा, जो कुछ हुआ उसे बदला नहीं जा सकता है लेकिन अब खिलाड़ियों को एकजुट होकर बाकी मैचों में तरोताजा होकर उतरना चाहिए. ह्णह्ण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कल कहा था कि उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर कप्तान मिसबाह उल हक और टीम प्रबंधन से बात की जबकि अन्य रिपोर्टों में कहा गया है कि मुख्य कोच वकार यूनिस और मैनेजर नावेद चीमा ने ब्रिसबेन में खिलाड़ियों से अलग- अलग बात की.
अकरम ने टीम प्रबंधन को इसके साथ कोई अन्य प्रयोग नहीं करने तथा बाकी मैचों में विशेषज्ञ विकेटकीपर सरफराज अहमद और चौथे गेंदबाज के साथ उतरने की सलाह दी.इस बीच पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अपने फेसबुक पेज पर यह लिखकर नयी चर्चा को जन्म दे दिया है कि दो कप्तान, दो कोच और बोर्ड के दो चेयरमैन रहते हुए टीम कैसे जीत सकती है.लतीफ ने यह पोस्ट मिसबाह और शाहिद अफरीदी, मोइन खान और वकार यूनिस तथा बोर्ड में शहरयार खान और नजम सेठी के संदर्भ में लिखी है.
