जानें दिग्‍गज स्पिनर शेन वार्न की अनछुई यादें

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया का खेलों को लेकर विस्तृत और समृद्ध इतिहास है और इसकी एक झलक 159 साल पुराने जंक्शन ओवल मैदान पर आकर दिखती है जो सेंट किल्डा में स्थित है. इस मैदान पर महान स्पिनर शेन कीथ वार्न की मौजूदगी का हमेशा अहसास होता है.... वार्न जब किशोर थे तब वह ब्राइटन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:49 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया का खेलों को लेकर विस्तृत और समृद्ध इतिहास है और इसकी एक झलक 159 साल पुराने जंक्शन ओवल मैदान पर आकर दिखती है जो सेंट किल्डा में स्थित है. इस मैदान पर महान स्पिनर शेन कीथ वार्न की मौजूदगी का हमेशा अहसास होता है.

वार्न जब किशोर थे तब वह ब्राइटन से सेंट किल्डा क्रिकेट क्लब आये थे. वह यहां एक बल्लेबाज के रुप में आये थे लेकिन उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देते हुए एक नयी इबारत लिखी. पिछले 33 साल से इस मैदान के प्रभारी की भूमिका निभा रहे स्टीव वेन ने कहा, वार्न यहां बच्चे के रुप में आया था और उसे हमारे से विशेष बल्लेबाज के रुप में मिलवाया गया था जो मध्यम तेज गेंदबाजी भी कर सकता था.

वह मोटा और काफी भारी भरकम था. वह हंसी मजाक करता रहता था जैसा कि आम तौर पर उस उम्र के बच्चे होते हैं. वह शुरुआत में रोस ग्रेगरी ओवल के नाम से पहचाने जाने वाले बाहरी हिस्से के मौजूद मैदान में ग्रेड तीन और चार मैचों में खेलता था.