रणजी ट्रॉफी : नदीम, कादरी की घातक गेंदबाजी, झारखंड ने गोवा को आठ विकेट से हराया

पोरवोरिम : समर कादरी और शहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी के सहारे झारखंड ने आज यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी के एक मैच में गोवा को आठ विकेट से हराया. पहली पारी में चार विकेट लेने वाले कादरी ने दूसरी पारी में 82 रन देकर पांच विकेट झटके. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 146 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2015 4:45 PM

पोरवोरिम : समर कादरी और शहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी के सहारे झारखंड ने आज यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी के एक मैच में गोवा को आठ विकेट से हराया. पहली पारी में चार विकेट लेने वाले कादरी ने दूसरी पारी में 82 रन देकर पांच विकेट झटके. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 146 रन दिए और कुल नौ विकेट अपने नाम किए.

कादरी को बाएं हाथ के स्पिनर नदीम (60 रन देकर चार विकेट) का साथ मिला और दोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत झारखंड ने गोवा को उसकी दूसरी पारी में 77.4 ओवरों में 223 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस तरह गोवा झारखंड के सामने केवल 54 रनों का लक्ष्य ही रख पाया जिसे झारखंड ने मैच के चौथे और आखिरी दिन दो विकेट खोकर पा लिया.

झारखंड की दूसरी पारी में कीनन वाज ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए जबकि कप्तान स्वप्निल असनोदकर ने 38 रन बनाए. झारखंड ने 19.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया. विराट सिंह और शिव गौतम का विकेट जल्द गिरने के बाद विकेट कीपर ईशान किशन (29 रन नाबाद) और कप्तान कुमार देवव्रत (17 नाबाद) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. गोवा की ओर से सागर नाइक ने झारखंड के दोनों विकेट चटकाए. उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट लिए.

Next Article

Exit mobile version