सौरभ तिवारी का शतक, झारखंड की अच्छी शुरुआत

रांची : सौरभ तिवारी के अपने प्रथम श्रेणी करियर के 13वें शतक की मदद से झारखंड ने हैदराबाद के खिलाफ आज यहां अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 295 रन बनाये. तिवारी ने 192 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाये. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2015 6:56 PM

रांची : सौरभ तिवारी के अपने प्रथम श्रेणी करियर के 13वें शतक की मदद से झारखंड ने हैदराबाद के खिलाफ आज यहां अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 295 रन बनाये. तिवारी ने 192 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाये. दिन के अंतिम क्षणों में आकाश भंडारी की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले उन्होंने इशान जग्गी (नाबाद 58) के साथ चौथे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी की.

इससे पहले झारखंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इशान किशन (66) और प्रकाश मुंडा (31) ने पहले विकेट के लिये 60 रन जोडे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे विराट सिंह ने 25 रन बनाये. स्टंप उखडने के समय जग्गी के साथ रितुराज सिंह पांच रन पर खेल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version