जोश हेजलवुड ने ”डेब्‍यू टेस्ट” में लिया पांच विकेट, आत्मविश्वास बढ़ाने वाली पारी बताया

ब्रिसबेन : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ गया है. उन्होंने कहा , इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढा है. इस मैच से पहले मैने सिर्फ एक शेफील्ड मैच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2014 4:52 PM

ब्रिसबेन : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ गया है. उन्होंने कहा , इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढा है. इस मैच से पहले मैने सिर्फ एक शेफील्ड मैच खेला था लेकिन मैने अच्छी गेंदबाजी की. पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने से आत्मविश्वास बढता है.

हेजलवुड ने कहा , मैने वनडे क्रिकेट में अच्छी शुरुआत की और मैं हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेलना चाहता था. बहुत अच्छी बात है कि मेरा परिवार भी यहां है जिन्होंने कल मुझे बैगी ग्रीन लेते और आज अच्छा प्रदर्शन करते देखा. मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

वह टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 33वें गेंदबाज बन गए. भारत के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करने वाले वह ब्रेट ली (मेलबर्न 1999) और जासन क्रेजा (नागपुर 2008) के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.
उन्होंने कहा , मैने कल काफी तरल पीया. कल काफी गर्मी थी और हमें उससे उबरने के लिये काफी प्रयास करने पडे. हमें पता था कि आज अच्छे प्रदर्शन के लिये क्या करना होगा. कल गर्मी थी और आज भी है लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है. हमें हालात के अनुकूल ढलना होगा.

Next Article

Exit mobile version