बीसीसीआई, एचपीसीए और किंग्स एलेवन पंजाब को नोटिस

शिमला : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराने के खर्चे के भुगतान के सिलसिले में एचपीसीए, बीसीसीआई, राज्य सरकार और आईपीएल की टीम किंग्स एलेवन पंजाब को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया.... विनय शर्मा की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और न्यायमूर्ति तरलोक चौहान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 1:29 PM

शिमला : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलने के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराने के खर्चे के भुगतान के सिलसिले में एचपीसीए, बीसीसीआई, राज्य सरकार और आईपीएल की टीम किंग्स एलेवन पंजाब को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया.

विनय शर्मा की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर और न्यायमूर्ति तरलोक चौहान की खंडपीठ ने कल आदेश पारित किए.याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि एचपीसीए और बीसीसीआई ने 2010 से ही सुरक्षा प्रभार और कर जैसे अन्य कानूनी बकाये की राशि के रुप में राज्य सरकार को एक पैसा भी नहीं दिया. उस वर्ष धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच खेला गया था.
उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल के कम से कम नौ मैच और एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था और यहां 17 अक्तूबर को एक और अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है.