पद्म भूषण के लिए धौनी के नाम की सिफारिश

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार के लिए की है. बल्लेबाज विराट कोहली व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को पद्मश्री के लिए नामांकित किया गया है. बीसीसीआइ ने भी इसकी पुष्टि की है. धौनी को 2009 में पद्मश्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 14, 2014 7:26 AM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार के लिए की है. बल्लेबाज विराट कोहली व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को पद्मश्री के लिए नामांकित किया गया है. बीसीसीआइ ने भी इसकी पुष्टि की है.

धौनी को 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. यदि भारत सरकार इस सिफारिश को मान लेती है तो भारतीय कप्तान देश का तीसरा सर्वोच्च सम्मान हासिल करने वाले 10वें क्रिकेटर बन जायेंगे.

धौनी की अगुआई में भारत ने सीमित ओवरों के दो विश्व कप जीते, जबकि भारत नंबर एक टेस्ट टीम भी बना. इसके अलावा पिछले साल भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैम्पियन्स ट्रॉफी का खिताब भी जीता था.

Next Article

Exit mobile version