कोहली ने रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा, T-20 में टॉप स्कोरर बने, कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे
इंदौर : भारत ने कसी हुई गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.... कप्तान विराट कोहली ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलायी. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच […]
इंदौर : भारत ने कसी हुई गेंदबाजी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.
कप्तान विराट कोहली ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलायी. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने टी20 में दो-दो उपलब्धि हासिल की. पहले तो उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. विराट कोहली ने 77 मैचों की 71 पारियों में 2663 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा ने 104 मैचों की 96 पारियों में 2633 रन बनाये हैं. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के गुप्टिल हैं, जिसने 2436 रन बनाये हैं.
इसके अलावा विराट कोहली ने बतौर कप्तान टी20 में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में कप्तान के रूप में अपना 1000 रन पूरा कर लिया है.
गौरतलब हो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत के सामने 143 रन का आसान लक्ष्य था और उसने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
लोकेश राहुल (32 गेंदों पर 45) और शिखर धवन (29 गेंदों पर 32) ने पहले विकेट के लिये 71 रन जोड़कर भारत का अच्छी शुरुआत दिलायी. इसके बाद श्रेयस अय्यर (26 गेंदों पर 34) और कप्तान विराट कोहली (17 गेंदों पर नाबाद 30) ने आसानी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. कोहली ने छक्के से टीम को जीत दिलायी.
