महिला क्रिकेटर का अनोखा रिकॉर्ड, टी20 में बिना रन दिये चटकाये 6 विकेट

पोखरा : नेपाल की अंजलि चंदा ने सोमवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव के खिलाफ महिला टी20 मैच में बिना कोई रन दिये छह विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया. पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी गेंदबाज ने बिना कोई रन दिये छह विकेट लिये हैं. नेपाल ने दस विकेट से मैच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2019 6:23 PM

पोखरा : नेपाल की अंजलि चंदा ने सोमवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव के खिलाफ महिला टी20 मैच में बिना कोई रन दिये छह विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया.

पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी गेंदबाज ने बिना कोई रन दिये छह विकेट लिये हैं. नेपाल ने दस विकेट से मैच जीता. जीत के लिये 17 रन का लक्ष्य पांच गेंद में ही हासिल कर लिया.

इससे पहले रिकार्ड मलेशिया की मास एलिसा के नाम था जिसने चीन के खिलाफ जनवरी में चार ओवर में तीन रन देकर छह विकेट लिये थे. अंजलि ने 2.1 ओवर में बिना कोई रन दिये छह विकेट लिये.

मालदीव की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 16 रन पर आउट हो गई. करूणा भंडारी ने दो विकेट लिये, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

Next Article

Exit mobile version