यह दिग्‍गज फील्‍डर बन सकता है टीम इंडिया का अगला फील्डिंग कोच, भारत से है खास रिश्‍ता

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया है. वह इस पद के लिए आवेदन करने वाले सबसे हाई प्रोफाइल आवेदकों में से एक हैं.... रोड्स ने एक वेबसाइट से कहा, हां, मैंने भारत के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 10:29 PM

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया है. वह इस पद के लिए आवेदन करने वाले सबसे हाई प्रोफाइल आवेदकों में से एक हैं.

रोड्स ने एक वेबसाइट से कहा, हां, मैंने भारत के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन किया है. मेरी पत्नी और मुझे इस देश से प्यार है और इस देश ने पहले ही मुझे इतना कुछ दिया है. हमारे दो बच्चों का जन्म भारत में हुआ है.

रोड्स अपने जमाने के शीर्ष क्षेत्ररक्षकों में से एक हैं और 1992 विश्व कप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को रन आउट करना उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों में से एक है.

दक्षिण अफ्रीका का यह 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स का क्षेत्ररक्षण कोच रह चुका है. बीसीसीआई ने विभिन्न कोच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिसमें मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और क्षेत्ररक्षण कोच के पद शामिल हैं.

आवेदन करने की समयसीमा 30 जुलाई तक है. आर श्रीधर भारत के मौजूदा क्षेत्ररक्षण कोच हैं जिनके अनुबंध को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है.