वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा अब 21 जुलाई को, धौनी पर रहेगी नजर

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा अब 21 जुलाई को की जायेगी. इसके लिए रविवार को मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक होगी. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए 19 जुलाई को टीम का चयन होता है, जो आज स्थगित कर दिया गया है.... कल प्रशासकों की समिति (सीओए) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2019 5:49 PM

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा अब 21 जुलाई को की जायेगी. इसके लिए रविवार को मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक होगी. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए 19 जुलाई को टीम का चयन होता है, जो आज स्थगित कर दिया गया है.

कल प्रशासकों की समिति (सीओए) के नये दिशानिर्देशों के बाद चयनसमिति की बैठक स्थगित कर दी गयी थी. सीओए के नये दिशानिर्देशों के अनुसार चयनसमिति की बैठक बुलाने का अधिकार सचिव को नहीं बल्कि चयन पैनल के अध्यक्ष को होगा. बीसीसीआई के नये संविधान के अनुसार हुए इस बदलाव के बाद कागजी कार्रवाई में आवश्यक बदलाव जरूरी था.

भारत के पास धौनी का विकल्प नहीं, लेकिन संन्यास के बारे में उनसे पूछा जाना चाहिए