विश्व कप : जानें भारत-पाकिस्‍तान मैच पर कितनी फीसदी है बारिश की संभावना, क्‍या कहती है मैनचेस्टर की पिच रिपोर्ट

मैनचेस्टर : इस विश्व कप में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है. रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने की 43% संभावना है. यानी भारत पाकिस्‍तान मैच के टॉस में देरी हो सकती है. मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजे) शुरू होगा. बारिश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 16, 2019 6:31 AM
मैनचेस्टर : इस विश्व कप में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर की है. रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने की 43% संभावना है. यानी भारत पाकिस्‍तान मैच के टॉस में देरी हो सकती है. मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजे) शुरू होगा.

बारिश होने की संभावना (भारतीय समयानुसार)
दोपहर 1:30 बजे 47%
दोपहर 2:30 बजे 43%
दोपहर 3:30 बजे 47%
दोपहर 4:30 बजे 51%
शाम 5:30 बजे 47%
शाम 6:30 बजे 34%
शाम 7:30 बजे 34%
रात 8:30 बजे 40%
रात 9:30 बजे 51%
रात 10:30 बजे 47%
रात 11:30 बजे 45%
पिच रिपोर्ट : नहीं है घास, दोनों को फायदा
विश्व कप में मैदान में काफी उछाल देखा गया है, जिसके चलते कई खिलाड़ी घायल हो चुके हैं. वहीं, ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान बिल्कुल अलग नजर आ रही है. ग्राउंड पर घास का एक भी तिनका नजर नहीं आ रहा है. यह पिच बिल्कुल नयी और ठोस है. पिच के हालात देख के लग रहा है कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. हालांकि बल्लेबाजी भी अच्छी होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version