दूसरे अभ्‍यास मैच में भारत ने डर्बीशर को पांच विकेट से हराया

डर्बीशर : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू होनेवाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले गुरुवार को यहां डर्बीशर के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास क्रिकेट मैच में पांच विकेट की मनोबल बढ़ानेवाली जीत दर्ज की. भारत ने अपने गेंदबाजों को अभ्यास का मौका देने के लिए सुबह अपनी पहली पारी कल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 4, 2014 10:21 AM

डर्बीशर : भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नौ जुलाई से शुरू होनेवाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले गुरुवार को यहां डर्बीशर के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास क्रिकेट मैच में पांच विकेट की मनोबल बढ़ानेवाली जीत दर्ज की. भारत ने अपने गेंदबाजों को अभ्यास का मौका देने के लिए सुबह अपनी पहली पारी कल के स्कोर छह विकेट पर 341 रन बना कर समाप्त घोषित कर दी थी.

डर्बीशर ने हालांकि अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 156 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके मैच में रोमांच भर दिया. पहली पारी में 15 रन की बढ़त हासिल करनेवाले भारत को इस तरह से 142 रन का लक्ष्य मिला और उसने 36.3 ओवर में पांच विकेट पर 143 रन बना कर जीत दर्ज की.

छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (09) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद मुरली विजय (रिटायर्ड आउट 41) और अजिंक्य रहाणे (रिटायर्ड आउट 39) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. भारत ने चाय के विश्राम के समय एक विकेट पर 50 रन बनाये थे. विजय ने इसके बाद तेजी दिखायी. उन्होंने मैट हिगिनबोटम के एक ओवर में तीन चौके लगाये.

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने हालांकि उन्हें इसके तुरंत बाद वापस बुला कर रोहित शर्मा को क्रीज पर भेजा. रोहित ने चौके से खाता खोला, लेकिन वह केवल 10 रन बना कर डेविड वेनराइट की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौटे. इससे ठीक पहले रहाणे ने अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए क्रीज छोड़ी थी, लेकिन रिद्धिमान साहा (19) भी आखिर तक नहीं टिक पाये. विजयी चौका जड़ने वाले गौतम गंभीर 21 रन बना कर नाबाद रहे.

Next Article

Exit mobile version