शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन को हास्यास्पद करार दिया

सिडनी : दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गयी टीम की अलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है. वार्न ने इसे हास्यास्पद और बिना सोचे समझे किया गया चयन करार दिया. ऑस्ट्रेलिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 4, 2019 3:54 PM

सिडनी : दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गयी टीम की अलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है. वार्न ने इसे हास्यास्पद और बिना सोचे समझे किया गया चयन करार दिया. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कि जिसमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल, उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन की वापसी हुई है.

वार्न ने ट्वीट किया, ‘अभी ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय टीम की घोषणा हुई और कुछ खिलाड़ियों का टीम में नाम नहीं दिखना और कुछ अन्य को टीम में शामिल करना काफी चौकाने वाला है. इसका कोई मतलब नहीं बनता है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हर प्रारूप में ऐसा हास्यास्पद चयन रूकना चाहिए.’

ये भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने जड़ा शतक, तोड़ा धौनी का यह रिकॉर्ड

वार्न ने इसके बाद ट्विटर पर अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा की जिसमें उन्होंने हरफनमौला डार्सी शार्ट को टीम में शामिल किया है. शार्ट के अलावा वार्न की टीम में आरोन फिंच, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर या मिशेल मार्श में से एक, जेम्स पैटिनसन, झेय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, एडम जम्पा शामिल हैं.

उन्होंने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा कि डार्सी शार्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है. मुझे नहीं पता उसने क्या गलत किया है. वह गेंदबाजी कर सकता है और शीर्षक्रम में बल्लेबाजी भी. वह शानदार फार्म में है और शीर्ष में आरोन फिंच का अच्छा जोड़ीदार साबित हो सकता है.’

ये भी पढ़ें… संवादहीनता के कारण आचरेकर की राजकीय सम्मान के साथ नहीं हो सकी अंत्येष्टि

वार्न ने कहा कि मई-जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रख कर टीम का चयन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘वहां ऐसे हालात होंगे की पिचें सपाट होंगी जिस पर शायद स्पिनरों को मदद मिले. इसलिए आपको चतुर गेंदबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी. मैदान छोटे होंगे ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो बड़े शॉट खेल सके और क्रीज पर समय बिता सके.’

Next Article

Exit mobile version