गुमला : पाकिस्तान की जीत पर आतिशबाजी के बाद आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, तनाव

गुमला : गुमला शहर से 10 किमी दूर टोटो में भारत व पाकिस्तान के मैच के बाद तनाव की स्थिति बन गयी. पाकिस्तान की जीत के बाद एक समुदाय के लोगों ने आतिशबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. मारपीट हुई. कई लोग घायल हुए. घटना की सूचना पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 9:40 AM

गुमला : गुमला शहर से 10 किमी दूर टोटो में भारत व पाकिस्तान के मैच के बाद तनाव की स्थिति बन गयी. पाकिस्तान की जीत के बाद एक समुदाय के लोगों ने आतिशबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद माहौल बिगड़ गया. मारपीट हुई. कई लोग घायल हुए. घटना की सूचना पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामला को शांत कराया है.

पुलिस के पहुंचने के बाद सभी लोग अपने घरों में घुस गये. लेकिन कभी भी मामला बिगड़ने की आशंका जाहीर की जा रही है. शांति कायम करने के लिए पुलिस टोटो में कैंप कर रही है. डीएसपी ने बताया कि मैच को लेकर कुछ लोगों ने आतिशबाजी की थी. इसके बाद विवाद हुआ था. लेकिन पुलिस ने टोटो पहुंच कर मामला को शांत कराया है.