पाकिस्तान में पिज्जा बेच रहे हैं विराट कोहली !, वीडियो वायरल
नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी से इतर हटकर विराट कोहली पाकिस्तान में पिज्जा बेचने का काम कर रहे हैं. ठहरिये, घबराइये मत, आप जो सोच रहे हैं वैसा नहीं है. खबर में बात विराट कोहली के पाकिस्तानी हमशक्ल की हो रही है. कोहली अपने हमशक्ल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसबार उनका […]
नयी दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी से इतर हटकर विराट कोहली पाकिस्तान में पिज्जा बेचने का काम कर रहे हैं. ठहरिये, घबराइये मत, आप जो सोच रहे हैं वैसा नहीं है. खबर में बात विराट कोहली के पाकिस्तानी हमशक्ल की हो रही है. कोहली अपने हमशक्ल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इसबार उनका पाकिस्तानी हमशक्ल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार पाकिस्तान के डोमिनोज में एक शख्स काम करता है जिसका शक्ल हू-ब-हू टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मिल रही है. सोशल मीडिया पर शख्स की पिज्जा बनाते हुए एक वीडिया डाली गयी है. वीडियो को फेसबुक में एक मुस्तफा सोहेल नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया है. वीडियो को आपभी देखेंगे तो चौंके बिना नहीं रहेंगे. सोशल मीडिया पर वीडिया को काफी शेयर किया जा रहा है और देखा जा रहा है.
होश में रहो बांग्लादेश, सामने है विराट सेना
गौरतलब हो कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी को कोहली का हमशक्ल बताया गया था. पाक टीम के बल्लेबाज अहमद शहजाद को लेकर भी ऐसी ही चर्चा थी कि उनका शक्ल विराट कोहली से काफी मिलता-जुलता है.
