पाकिस्तान के सभी 15 खिलाड़ी भी मिलकर भारत को नहीं हरा सकते : पूर्व पाक क्रिकेटर

कराची : इमरान खान और वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटरों ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों 124 रन की करारी हार को ‘शर्मनाक’ करार दिया है. भारत ने तीन विकेट पर 319 रन बनाने के बाद वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 164 रन पर ढेर कर दिया. इमरान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 6, 2017 12:54 PM

कराची : इमरान खान और वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटरों ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों 124 रन की करारी हार को ‘शर्मनाक’ करार दिया है. भारत ने तीन विकेट पर 319 रन बनाने के बाद वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 164 रन पर ढेर कर दिया.

इमरान ने बयान में कहा, ‘‘जीत और हार किसी भी खेल का हिस्सा है लेकिन रविवार को हम जिस तरह बिना किसी संघर्ष के भारत से हारे वह काफी पीड़ादायक है.’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में काफी प्रतिभा होने के बावजूद हम क्रिकेट में भारत के पीछे ही रहेंगे जब तक कि हमारे क्रिकेट ढांचे में आमूलचूल बदलाव नहीं होता.’ पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाडियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता. दोनों टीमों के बीच अब इतना अंतर है.’ शाहिद अफरीदी ने कहा कि दोनों टीमों के बीच अंतर बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘जहां भारत काफी आगे बढ़ रहा है वहीं हम उनसे पीछे छूट रहे हैं.’ एक अन्य पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि मीडिया को यह दिखाना काफी पसंद है लेकिन सच यह है कि पाकिस्तान टीम में मौजूदा भारतीय टीम को हराने की क्षमता नहीं है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बिलकुल भी जज्बा नहीं दिखाने पर खिलाडियों को लताड़ लगाई.
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के हालात में कौन स्पिनर से गेंदबाजी की शुरुआत कराएगा. भारत को हराने का एकमात्र तरीका विकेट लेकर उन्हें कम स्कोर पर आउट करना था. फिर भी नई गेंद से आक्रमण करने की जगह हमने उन्हें रोकने की कोशिश की. यह खराब कप्तानी और टीम थिंक टैंक का खराब फैसला था.’ पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि आईपीएल और खेल में भारी भरकम निवेश के कारण भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘‘कडवा सच यह है कि हम कई तरीके से उनके पीछे हैं और हम निडर खिलाड़ी तैयार नहीं कर रहे. पहले प्रत्येक भारत-पाक मैच में दोनों टीमों के पास जीतने के 50 प्रतिशत मौके होते थे लेकिन रविवार को हमने घुटने टेक दिए. यह खराब हार थी.’

Next Article

Exit mobile version