Asia Mixed Team Championship: PV Sindhu की अगुआई में भारत ने की विजयी शुरुआत, कजाखिस्तान को 5-0 से हराया

Asia Mixed Team Championship: पीवी सिंधु की अगुवाई में भारत ने एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 में विजयी शुरुआत किया. भारत ने मंगलवार को अपने पहले मैच में कजाखिस्तान को 5-0 से करारी शिकस्त दी.

By Sanjeet Kumar | February 15, 2023 4:40 PM

Asia Mixed Team Championship: स्टार पीवी सिंधु की अगुआई में भारतीय शटलरों ने बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. भारत ने मंगलवार को अपने पहले मैच में कजाखिस्तान को 5-0 से हराया. ईशान भटनागर और तनीषा क्रैस्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने देश को विजयी शुरुआत करने में मदद की. इस जोड़ी ने टाई के पहले मैच में कजाकिस्तान की मखसुत तद्जीबुल्लाएव और नर्गिजा रखमेतुल्लायेवा को केवल दो सीधे गेमों में 21-5, 21-11 से हराया.

भारतीय शटलरों ने कजाख खिलाड़ियों को दी मात

पिछले महीने इंडोनेशिया और थाईलैंड मास्टर्स से बाहर होने के बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं पीवी सिंधु ने भारत को कजाख शटलर कामिला स्मागुलोवा को दो सीधे गेमों में 21-4, 21-12 से हराकर टाई में 3-0 की अजेय बढ़त दिलायी. वहीं एचएस प्रणय ने पुरुष एकल मैच में दिमित्री पनारिन को 21-9, 21-11 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया. जबकि पुरुष युगल में भारतीय शटलरों ने एक बार फिर जीत का स्वाद चखा, कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी ने अपने विरोधियों खितमूरत कुलमातोव और अर्तुर नियाजोव को 21-10, 21-6 के अंतर से हरा दिया.

तृसा और गायत्री महिला युगल में जीता मैच

तृसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की देश की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली महिला युगल जोड़ी ने नरगिजा रख्मेतुल्लायेवा और आयशा जुमाबेक की कजाख टीम को 21-5, 21-7 के स्कोर से हराकर भारत के वर्चस्व के पैटर्न को जारी रखा. भारत ने 5-0 से टाई जीता और क्लीन स्वीप किया. भारत का अगला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा, जो बुधवार को प्रतियोगिता का मेजबान है और पीवी सिंधु एंड कंपनी गुरुवार को समूह में उनकी सबसे कठिन चुनौती मलेशिया से भिड़ेगी.

Also Read: ICC Rankings: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार तीनों फॉर्मेट में भारत के सिर सजा नंबर 1 का ताज

Next Article

Exit mobile version