Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने जापान को 6-0 से रौंदा, हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy Hockey) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जापान को 6-0 से हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 5:59 PM

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम का जलवा कायम है. रविवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy Hockey) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जापान को 6-0 से हराया.

इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) की राउंड रॉबिन चरण में यह लगातार तीसरी जीत थी. भारत को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा.

Also Read: Womens Asian Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर, कोरोना ने बिगाड़ा खेल

भारत की धमाकेदार जीत में सबसे बड़ी भूमिका हरमनप्रीत सिंह की रही. हरमनप्रीत ने दो गोल दागे. पहला गोल उन्होंने 10वें और दूसरा गोल 53वें मिनट में दागा. जबकि दिलप्रीत सिंह (23वें), जरमनप्रीत सिंह (34वें), सुमित (46वें) और शमशेर सिंह (54वें) ने एक-एक गोल दागे.

भारत और जापान के बीच मुकाबला मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में खेला गया. भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुका है. पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण के अंत में भारत 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है जिसके बाद कोरिया (छह), जापान (पांच), पाकिस्तान (दो) और मेजबान बांग्लादेश (शून्य) हैं. यह भारत की लगातार तीसरी जीत है.

Also Read: Hockey India: भारतीय हॉकी की बदल रही तसवीर, पिछले 5 साल में सरकार ने खर्च किये 65 करोड़

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कोरिया ने भारत को ड्रॉ पर रोक दिया था. लेकिन मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने बांग्लादेश को 9-0 से रौंदकर चीजें बदल दीं जिसके बाद उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी हराया और फिर जापान को भी शिकस्त दी.

भारत के मनोबल में इस दबदबे भरी जीत से काफी बढ़ोतरी होगी और टीम टूर्नामेंट के अंत में आत्मविश्वास से भरी होगी. भारतीय टीम ने एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता टीम जापान को सभी विभागों में पूरी तरह चित्त कर दिया.

Next Article

Exit mobile version