एशिया कप 2022: श्रीलंका ने किया स्क्वॉड का ऐलान, यहां देखें सभी टीमों के स्क्वॉड प्लेयर लिस्ट

एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. 28 अगस्त को भारत - पाकिस्तान मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच श्रीलंका ने शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया. इसी के साथ सभी टीमों के स्क्वॉड ऐलान कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 12:21 PM

एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. 28 अगस्त को भारत – पाकिस्तान मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच श्रीलंका ने शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया. इसी के साथ सभी टीमों के स्क्वॉड ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में ही होना था लेकिन वहां आर्थिक संकट आ जाने से इसको श्रीलंका से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि इसकी मेजबानी श्रीलंका ही करेगी. बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा.

श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान

श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के लिए 20 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया है. वहीं, टीम की अगुवाई दासुन शनाका करेंगे.

दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका (उपकप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा

Also Read: Asia Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टिकटों की भारी मांग, दुबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
एशिया कप 2022 की टीमें

एशिया कप में कुल 6 टीमें खेलेंगी, जिसमें पांच टीमों की घोषणा हो गई है. जबकि 6ठी टीम क्वालीफायर की विजेता टीम होगी.

1- भारत

2- पाकिस्तान

3- बांग्लादेश

4- अफगानिस्तान

5- श्रीलंका

6- अभी तय नहीं

Asia Cup 2022 : भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

Asia Cup 2022 : पाकिस्तान टीम स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर

Asia Cup 2022 : बांग्लादेश टीम स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनमोल हक, परवेज़ एमोन, आफीफ होसैन, मुश्फिकुर रहीम, महमुद्दुलाह, तस्कीन, नुरुल हसन, सब्बीर रहमान, मोसद्देक होसैन, सैफुद्दीन, महेदी हसन, महिदी मिराज, नासूम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान, इबादत होसैन

Asia Cup 2022 : अफगानिस्तान टीम स्क्वॉड

मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हज़रतुलाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर ज़ज़ाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान

रिजर्व प्लेयर्स : कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद

Next Article

Exit mobile version