IND vs PAK: लगातार 5वीं बार पाकिस्तान को हराने उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

एशिया कप 2022 के सुपर 4 में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. 2016 के बाद एशिया कप में भारत पाकिस्तान से नहीं हारा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 10:06 AM

एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर 4 में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जायेगा. पिछले लीग मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. अब फिर से कप्तान रोहित शर्मी की अगुवाई में भारतीय टीम सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है. हालांकि, इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारत के शीर्ष क्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और तेज गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी.

भारतीय शीर्ष क्रम को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

एशिया कप में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावरप्ले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. खास कर ओपनर बल्लेबाज रोहित और लोकेश बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. वहीं, अनुभवहीन गेंदबाजी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत नजर आती है, क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है, जिसने पिछले मैच में हांगकांग को 150 से अधिक रन से हराया.

Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास, देखें तस्वीरें
सूर्यकुमार और हार्दिक पर होंगी सभी की नजरें

इस मैच में रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. पिछले रविवार को वह हार्दिक पंड्या थे, जिनके ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी. रोहित इस मैच में भी टीम के अन्य खिलाड़ियों से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. सूर्यकुमार भी हांगकांग के खिलाफ चमक बिखेरी थी उन पर भी सभी की नजरें होंगी.

2016 से एशिया कप में नहीं हारा है भारत

साल 2016 के बाद एशिया कप में भारत पाकिस्तान से नहीं हारा है. 2016 में एक बार, 2018 में दो बार और 2022 में पहले मैच में पाक को भारत ने मात दी थी. अब बारी सुपर 4 मुकाबले की है. भारत यह मैच जीत कर लगातार पांचवी बार पाकिस्तान को मात देगा. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. बता दें कि दोनों ही टीमें एशिया कप 2022 खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version