Watch: बेन स्टोक्स के चक्रव्यूह को नहीं भेद पाएं उस्मान ख्वाजा, देखिए कैसे हुए आउट

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने फील्ड पर ऐसा चक्रव्यू बनाया. जिसकी चर्चाए जमकर हो रही है.

By Saurav kumar | June 19, 2023 7:29 AM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने शानदार 141 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस मैच में गेंदबाजों की खूब खबर ली. हालांकि तीसरे दिन उनके आउट होने की चर्चाएं भी खूब चल रही है. दरअसल, ख्वाजा को आउट करने के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने फील्ड पर ऐसा चक्रव्यूह बनाया की वह कुछ गेंदों तक एक भी रन नहीं बना पाए. वहीं जब वह प्रेशर में आकर बड़ा शॉट खेलने गए तो ओली रॉबिनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इंग्लैंड के चक्रव्यूह में बुरे फंसे उस्मान ख्वाजा

एशेज टेस्ट के पहले मैच में उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए थे. उन्हें आउट करने के लिए बेन स्टोक्स ने खास चाल चली और फील्डर्स को पास बुलाकर अर्ध चक्रव्यूह बना लिया.  इंग्लैंड की इस फील्डिंग के पर ख्वाजा स्ट्राइक भी रोटेट नहीं कर पा रहे थे और काफी प्रेशर में आ गए थे. इस प्रेशर का फायादा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने उठाया. इंग्लैंड के लिए 113वां ओवर करने आए ओली रॉबिनसन ने चौथी गेंद शानदार यॉर्कर डाली. इस गेंद को खेलने के लिए ख्वाजा क्रीज से बाहर आए पर इस गेंद पर वह बीट हो गए और गेंद सीधा विकेटों पर जा लगी और ख्वाजा बोल्ड हो गए. ख्वाजा के इस विकेट में रॉबिनसन के साथ-साथ बेहतरीन फील्ड प्लेसमेंट का भी योगदान रहा.

इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ ख्वाजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस मैच में शुरुआत से ही हावी नजर आएं. इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज उनके खिलाफ असर नहीं दिखा पाया. ख्वाजा ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. यह उनका इंग्लैंड में पहला शतक था. वहीं साल 2022 के बाद अभी तक वह जो रूट (7) के साथ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Also Read: Ashes 2023: बेटी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे उस्मान ख्वाजा, क्यूट वीडियो जमकर हो रहा वायरल