हीरो मोटोकोर्प के ब्रांड एंबेसडर बने वुड्स, 200 करोड की डील हुई

फ्लोरिडा : भारत की दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकोर्प ने अमेरिकी गोल्‍फ लीजेंड टाइगर वुड्स को चार साल के करार के साथ कंपनी का नया ब्रांड एम्‍बेसडर बनाया है. कंपनी ने उत्‍तरी अमेरिका और यूरोप को टार्गेट बनाकर वुड्स को एम्‍बेसडर चुना है. ... हलांकि कंपनी ने टाइगर वुड्स के साथ हुई इस डील का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 11:23 AM

फ्लोरिडा : भारत की दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकोर्प ने अमेरिकी गोल्‍फ लीजेंड टाइगर वुड्स को चार साल के करार के साथ कंपनी का नया ब्रांड एम्‍बेसडर बनाया है. कंपनी ने उत्‍तरी अमेरिका और यूरोप को टार्गेट बनाकर वुड्स को एम्‍बेसडर चुना है.

हलांकि कंपनी ने टाइगर वुड्स के साथ हुई इस डील का खुलासा नहीं किया है. लेकिन मार्केट एनालिस्टों का मानना है कि यह डील करीब 200 करोड रुपये की हुई है. बताया जाता है कि यह डील किसी भारतीय कंपनी के द्वारा अबतक की सबसे बडी डील है. इससे पहले किसी भारतीय कंप‍नी ने अपने ब्रांड का प्रोमोसन करने के लिए खिलाडियों में सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को बडी धनराशि दी है.

खासबात है कि यह डील दुनिया के प्रतिष्‍ठित पीजीए विश्‍व चैलेंज की शुरुआत के दो दिन पहले की गयी है. इस इवेंट को टाइगर वुड्स फाउंडेसन और हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड साथ मिलकर स्‍पांसर कर रहे हैं.हीरो मोटोकोर्प इंडिया के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने कहा ‘हम हीरो वर्ल्‍ड चैलेंज से आगे बढ गये हैं और हमारे पास अब एक दिसंबर से अगले चार साल केकारपोरेट साझेदार केरूपमें टाइगर वुड्स होंगे.’

यह इवेंट गुरुवार से ओरलैंडो के आइवर्थ गोन्ल्‍फ ऐड कंट्री क्‍लब में शुरू होने वाली है. इसमें दुनिया के 18 गोल्‍फर हिस्‍सा लेने वाले हैं. इवेंट की इनामी राशि 35 लाख डॉलर रखी गयी है.