Vinayak Chaturdashi 2025: इस दिन है विनायक चतुर्दशी, जानिए क्यों है गणेश जी की कृपा पाने का सबसे शुभ दिन
Vinayak Chaturdashi 2025: नवंबर महीने में भगवान गणेश की पूजा का खास दिन विनायक चतुर्दशी इस साल 24 नवंबर 2025 (सोमवार) को पड़ रहा है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और गणेश जी से घर-परिवार की सारी बाधाएं दूर होने की प्रार्थना करते हैं.
Vinayak Chaturdashi 2025: धार्मिक मान्यता है कि शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि में गणपति जी की पूजा करने से बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है. इसे मासिक विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. ज्योतिष के मुताबिक, अगर कोई नया काम या नया संकल्प लेना हो, तो यह दिन बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि इस दिन की गई पूजा जल्दी फल देती है.
कब है विनायक चतुर्दशी ?
नवंबर 2025 की विनायक चतुर्थी 24 नवंबर को मनाई जाएगी.
क्या है इस दिन का महत्व?
विनायक चतुर्थी को विघ्नहर्ता गणेश जी को समर्पित माना जाता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से इस दिन दर्शन या पूजा करता है, उसके कार्यों में आ रही रुकावटें कम होने लगती हैं. जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है और घर में शांति का माहौल बनता है.
शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:04 से दोपहर 01:11 तक है.
कैसे करें पूजा?
सुबह स्नान करके साफ स्थान पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें.
फूल, चावल, दूर्वा, मोदक या लड्डू चढ़ाएं.
दीया और धूप जलाकर “ॐ गण गणपतये नमः” मंत्र का जप करें.
क्यों है ये दिन शुभ
विनायक चतुर्थी के बारे में मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की दिव्य ऊर्जा धरती पर सबसे अधिक सक्रिय होती है. भक्त जब सच्चे मन से पूजा करते हैं तो उनकी मनोकामनाएं जल्दी पूर्ण होती हैं. इसे “विघ्नहर्ता दिवस” भी कहा जाता है, यानी यह दिन हर तरह की रुकावटें दूर करने वाला माना गया है.
लाभ
जीवन में रुके हुए काम आगे बढ़ते हैं
पारिवारिक समस्याओं में सुधार
विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद
नए काम शुरू करने के लिए शुभ दिन
मानसिक तनाव और डर कम होता है
