Vastu Tips: वास्तु अनुसार जानें घर में पोछा लगाने के नियम, कब लगाएं और किस दिन नहीं

Vastu Tips: घर को साफ-सुथरा रखना सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए भी जरूरी है. हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है. आइए जानते हैं घर में कब और किस दिन नहीं लगाना चाहिए पोछा.

By JayshreeAnand | November 14, 2025 1:41 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की सफाई और पोछा लगाने का सही समय और तरीका आपके जीवन में खुशहाली और शांति लाने में मदद करता है. अगर इसे गलत समय या गलत तरीके से किया जाए, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष पैदा हो सकता है. जानिए घर में कब पोछा लगाएं और कब नहीं.

पॉजिटिव एनर्जी के लिए पोछा लगाने का सही समय

वास्तु शास्त्र में सबसे उत्तम समय ब्रह्म मुहूर्त माना गया है, जो सूर्योदय से लगभग डेढ़ घंटे पहले होता है. इस समय घर की सफाई करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. यदि ब्रह्म मुहूर्त में पोछा लगाना संभव न हो, तो सूर्योदय के बाद या सुबह का समय सबसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा, पोछा हमेशा मुख्य द्वार से शुरू करके घर के अंदर की ओर लगाना चाहिए, ताकि घर में ऊर्जा का प्रवाह सही तरीके से हो.

घर में कब न लगाएं पोछा

दोपहर का समय: इस समय सूर्य अपनी चरम अवस्था में होता है. वास्तु के अनुसार, दोपहर में पोछा लगाने से घर में सूर्य की ऊर्जा का पूरा लाभ नहीं मिलता.

सूर्यास्त के बाद: शाम या रात में पोछा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और मानसिक तनाव भी उत्पन्न हो सकता है.

कौन से दिन घर में न लगाएं पोछा

गुरुवार: विशेषज्ञों के अनुसार गुरुवार को पोछा लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से बृहस्पति देव नाराज हो सकते हैं और घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. जो लोग इस दिन सफाई से बचते हैं, उन्हें बृहस्पति देव की कृपा और घर में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

एकादशी: इस दिन भी घर की सफाई या पोछा लगाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि एकादशी के दिन सफाई करने से परिवार के लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और किसी शुभ कार्य में बाधा आ सकती है. इस दिन घर की सफाई के बजाय भक्ति और ध्यान में समय बिताना शुभ होता है.

सही समय पोछा लगाने का लाभ

घर की सफाई और पोछा लगाने का सही समय और तरीका अपनाने से न सिर्फ घर सुंदर रहता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति भी बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के इन सरल नियमों को अपनाकर आप अपने घर को खुशहाल और हर तरह से शुभ बना सकते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा  

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

ये भी पढ़ें: Wedding Card Vastu Tips: शादी के कार्ड बनवाते समय भूलकर भी न करें ये वास्तु गलतियां