Vastu Tips: रसोई की 4 ये गलतियां बन सकती हैं बड़ी मुसीबत, घर में आ सकती है दरिद्रता

Vastu Tips: रसोई घर में माता अन्नपूर्णा का वास होता है. यदि इसे वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करके बनाया जाए और कुछ सावधानियों का ध्यान रखा जाए, तो घर सदा अन्न से भरा रहता है. वहीं, यदि इन नियमों का पालन न किया जाए, तो दरिद्रता और नकारात्मकता आने की संभावना रहती है.

By Neha Kumari | December 26, 2025 11:17 AM

Vastu Tips: रसोई किसी भी घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. इंसानों की भूख मिटाने के साथ-साथ उन्हें ऊर्जा और ताकत देने वाले व्यंजन इसी कमरे में पकाए जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के इस हिस्से में माता अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में यदि यहां सही वास्तु नियमों का पालन किया जाए तो माता का आशीर्वाद मिलता है और घर में धन व सुख-समृद्धि आती है. घर में अन्न की कभी कमी नहीं होती. लेकिन वहीं यदि कुछ वास्तु नियमों का पालन न किया जाए या गलतियां की जाएं, तो घर में दिक्कतें और तंगी आ सकती है.

रसोई घर से जुड़ी वास्तु की ये गलतियां न करें

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में खाना बनाने के बाद उसे तुरंत साफ कर देना चाहिए. लंबे समय तक किचन को गंदा रखने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, जिससे घर में दरिद्रता आने की संभावना रहती है.
  • रसोई घर में जूठे और गंदे बर्तन नहीं रखने चाहिए. माना जाता है कि इससे वास्तु दोष लगता है.
  • वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रसोई घर में कभी भी बासी, खराब, सड़ा हुआ या जूठा खाना नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से माता अन्नपूर्णा नाराज होती हैं.
  • किचन में कभी भी टूटे हुए या खराब बर्तन नहीं रखने चाहिए. यह दुर्भाग्य को आकर्षित करता है.

रसोई घर में पालन करें वास्तु के ये नियम

  • रसोई घर को हमेशा स्वच्छ रखें. पानी में नमक डालकर रसोई घर की सफाई करें.
  • रसोई घर में केवल उपयोग की वस्तुएं ही रखें. अनावश्यक चीजें, जिनका इस्तेमाल नहीं होता, उन्हें हटा दें.
  • घर की रसोई हमेशा दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में बनवाएं. रसोई घर के लिए ये दिशाएं सबसे शुभ मानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips for Christmas: क्रिसमस के दिन गिफ्ट में गलती से भी न दें ये चीजें, रिश्तों में पड़ सकती है दरार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.