New Year 2026 Vastu Tips: नया साल शुरू होने से पहले घर से बाहर करें ये सामान, वरना रुक सकता है काम

New Year 2026 Vastu Tips: यदि आप चाहते हैं कि यह नया साल आपके घर-परिवार के लिए नई खुशियां लेकर आए और घर से नकारात्मकता दूर रहे, तो इसके लिए आप वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय अपना सकते हैं. आइए जानते हैं वे कौन-से उपाय हैं जिन्हें नए साल के आने से पहले करना चाहिए.

By Neha Kumari | December 6, 2025 1:45 PM

New Year 2026 Vastu Tips: अब साल 2025 के समाप्त होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. अभी से लोगों के मन में नए साल को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. कहा जाता है कि नया साल नई उम्मीदें, नई ऊर्जा और कई सारे नए सपने लेकर आता है. ऐसे में भारतीय प्राचीन शास्त्रों में नए साल के स्वागत को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से यह नया साल आपके जीवन में भी नई खुशियां और नई आशा लेकर आ सकता है.

नया साल शुरू होने से पहले करें ये वास्तु उपाय

पुरानी टूटी वस्तु को घर पर न रखें – नए साल में यह जरूरी है कि आपके घर में कोई भी टूटी हुई या खराब वस्तु न रखी हो. कहा जाता है कि इन्हें घर पर रखने से नकारात्मकता बढ़ती है.

टूटी मूर्तियां – यदि आपके घर में कोई विखंडित मूर्तियां हैं, तो नए साल के शुरू होने से पहले उन्हें या तो किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें या किसी पवित्र पेड़ के नीचे रख दें. टूटी हुई मूर्तियां घर में रखना शुभ नहीं माना जाता.

खराब घड़ी – अगर आपके घर में खराब घड़ी है, तो उसे जल्द से जल्द घर से बाहर निकाल दें. रुकी हुई घड़ी रुके हुए समय का संकेत देती है. कहा जाता है कि यह नए कार्य शुरू करने में बाधा बनती है और काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं.

घर के मुख्य द्वार पर लगी पुरानी तोरण – यदि आप अपने घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाते हैं, तो यह जरूरी है कि उसके सूख जाने पर उसे हटा दिया जाए. नए साल पर हमेशा नया तोरण लगाना चाहिए. इससे घर में लक्ष्मी आती है और पवित्र ऊर्जा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: New Year 2026 Astrology Remedies: नई गाड़ी खरीदते ही मत करें मोबाइल कैमरा चालू , 5G स्पीड से लग सकती है नजर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.