Vastu Tips For Broom: इस मुहूर्त में कभी भी न खरीदें झाड़ू, जानिए शुभ मुहूर्त और मान्यताएं

Vastu Tips For Broom: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी झाड़ू बदलना चाहते हैं या नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो शनिवार का दिन झाड़ू खरीदने या झाड़ू घर लाने के लिए सबसे अच्छा दिन है. शनिवार के दिन नई झाड़ू का प्रयोग करना शुभ माना जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 1:11 PM

Vastu Tips For Broom: जरूरत पड़ने पर या खराब होने पर हम सभी अक्सर अपने घरेलू सामान कभी भी खरीद लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी खास दिन पर किसी तरह का सामान खरीदना आपके लिए लकी हो सकता है या कभी-कभी आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है? ऐसे ही घरेलू सामानों में से एक है झाड़ू. जानें झाड़ू से संबंधित जरूरी वास्तु टिप्स…

झाड़ू खरीदते समय दिन और तिथि का रखें ध्यान

झाड़ू का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई को बनाए रखने के लिए किया जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार इसे देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसलिए यदि आप नई झाड़ू अपने घर लाना चाहते हैं तो खरीदते समय शुभ दिन या शुभ समय की अनदेखी न करें.

कब करें नई झाड़ू का इस्तेमाल ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपनी झाड़ू बदलना चाहते हैं या नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो शनिवार का दिन झाड़ू खरीदने या झाड़ू घर लाने के लिए सबसे अच्छा दिन है. शनिवार के दिन नई झाड़ू का प्रयोग करना शुभ माना जाता है. साथ ही कहा जा रहा है कि झाड़ू को कृष्ण पक्ष में खरीदना चाहिए. जबकि, शुक्ल पक्ष में झाड़ू खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि यह दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है. इसलिए इस मुहूर्त में कभी भी झाड़ू न खरीदें.

Also Read: Vastu Tips: झाड़ू के इस तरह इस्तेमाल करने से घर से दूर हो जाती है लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार जानिए इसकी वजह
झाड़ू को लेकर है ऐसी धार्मिक मान्यता जानें

  • झाड़ू को लेकर ऐसी मान्यता है कि झाड़ू को पार करना या पैर लगाना भी अशुभ माना जाता है. साथ ही इसे कभी भी घर के दरवाजे पर नहीं रखना चाहिए. झाडू को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए.

  • वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि झाड़ू को खड़ा करके रखने से लक्ष्मी माता नाराज होती हैं.

  • गुरुवार और शुक्रवार के दिन, पुराने झाड़ू कभी भी नहीं फेकने चाहिए इसके पीछे का कारण यह है कि ऐसा करने से लक्ष्मी भी घर से चली जाती है.

  • अगर कोई भी इंसान घर से बाहर जाता है तो उसके जानें के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ऐसा करना अपशगुन के समान होता है.

  • कभी भी गिरा हुआ खाना झाड़ू से साफ नहीं करना चाहिए.

  • अमावस्या और शनिवार के दिन ही पुराने झाड़ू को फेकें.

  • पशु-पक्षी, जानवर या इंसान को झाड़ू से नहीं मारना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version