Vastu Tips 2026 for Buying New Home: नया घर खरीदने से पहले अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में बना रहेगा मां लक्ष्मी का वास
Vastu Tips 2026 for Buying New Home: नया घर खरीदना जीवन का सबसे बड़ा अनुभव होता है, लेकिन केवल घर लेना ही काफी नहीं है. वास्तु के सही नियमों को अपनाकर आप घर में सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं. इन आसान वास्तु टिप्स से नया घर मां लक्ष्मी का वास बनाए रखेगा और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.
Vastu Tips 2026 for Buying New Home: नया घर खरीदना हर व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा और यादगार अनुभव होता है. लेकिन सिर्फ घर लेना ही काफी नहीं है, बल्कि उसका सही दिशा और वास्तु भी बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से की दिशा और स्थान को लेकर नियम बताए गए हैं, ताकि घर में सुख-शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. अगर आप भी नया घर लेने वाले हैं, तो इन आसान और असरदार वास्तु टिप्स को अपनाएं.
मुख्य द्वार: घर की ऊर्जा का प्रवेश द्वार
घर का मुख्य दरवाजा सबसे महत्वपूर्ण होता है. यही से घर में सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. वास्तु के अनुसार, मुख्य द्वार पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में होना सबसे शुभ माना जाता है. यह दिशा घर में समृद्धि, खुशहाली और सकारात्मकता लाती है.
रसोई: स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिए जरूरी
रसोई घर घर का सबसे अहम हिस्सा है. यह परिवार की ऊर्जा और स्वास्थ्य पर सीधे असर डालता है. वास्तु के अनुसार, रसोई दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. सही दिशा में रसोई होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और परिवार के स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.
बेडरूम: दांपत्य और मानसिक शांति
बेडरूम का सही स्थान भी बहुत अहम है. यह दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इससे पति-पत्नी के संबंध मजबूत रहते हैं और मानसिक तनाव कम होता है. सही दिशा में बेडरूम होने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
बाथरूम: नकारात्मक ऊर्जा से बचाव
बाथरूम का सही स्थान घर की ऊर्जा के संतुलन के लिए जरूरी है. इसे हमेशा उत्तर-पश्चिम कोने में बनाना चाहिए और मुख उत्तर दिशा की ओर होना शुभ होता है. यदि दिशा सही न हो, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है.
ये भी देखें: नए साल में राहु की चाल, जानें किन राशियों के जीवन में आएगी हलचल
लिविंग रूम और मंदिर
लिविंग रूम घर में स्वागत और शांति का केंद्र होता है. इसे पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में बनाना चाहिए. मंदिर घर का सबसे पवित्र कोना होता है. नए घर में मंदिर के लिए उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) सबसे शुभ दिशा है. यह घर में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता बढ़ाता है.
इन आसान और प्रभावी वास्तु नियमों का पालन करने से नया घर सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि से भर जाएगा. मां लक्ष्मी का वास हमेशा घर में बना रहेगा और परिवार का हर सदस्य मानसिक रूप से प्रसन्न रहेगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
