Tilak According Day: दिन के अनुसार जानें किस दिन कौन सा तिलक लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली

Tilak According Day: मान्यताओं के अनुसार किसी दिन चंदन का तिलक लगाना शुभ माना गया है तो किसी दिन रोली का. इसी तरह सप्ताह के सातों दिन माथे पर तिलक लगाने के अलग-अलग नियम बताए गए हैं. जाने वार अनुसार तिलक लगाने के नियम क्या हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 8:59 PM

Apply Tilak According To The Day: हिंदू धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार देवी या देवताओं की पूजा विधि-विधान से करने पर ही संपन्न मानी जाती है. पूजा के दौरान माथे पर तिलक लगाया जाता है. माथे पर तिलक लगा कर पूजा करना शुभ माना गया है. तिलक लगाने के लिए रोली, चंदन, सिंदूर, हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. सनातन धर्म के अनुसार सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग देवी-देवताओं के नाम पर समर्पित हैं जो जीवन में आने वाले कष्ट और दुखों को हमसे दूर रखते हैं. हमारी रक्षा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसारन हर दिन तिलक लगाने का तरीका भी अलग-अलग बताया गया है. जानें

मान्यताओं के अनुसार किसी दिन चंदन का तिलक लगाना शुभ माना गया है तो किसी दिन रोली का. इसी तरह सप्ताह के सातों दिन माथे पर तिलक लगाने के अलग-अलग नियम बताए गए हैं. जाने वार अनुसार तिलक लगाने के नियम क्या हैं.

दिन के अनुसार माथे पर ऐसे लगाएं तिलक

सोमवार (Monday) : सोमवार को भगवान शंकर का दिन माना गया है. इस दिन के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं इसलिए इस दिन सफेद चंदन, विभूति या फिर भस्म का तिलक लगाना शुभ होता है. ऐसा करने से शिव प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है.

मंगलवार (Tuesday) : मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान का होता है. इस दिन हमुमान की पूजा की जाती है. मंगलवार के दिन का स्वामी ग्रह मंगल है. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाना शुभ माना गया है. ऐसा करने से खुशहाल जीवन में आ रही सभी बाधा दूर होती है. बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है.

बुधवार (Wednesday) : बुधवार का दिन गणेश का दिन माना गया है. इस दिन के स्वामी ग्रह बुध हैं. इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक करना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे गणेश का अशीर्वाद मिलता है और कार्य क्षेत्र में उन्नति-प्रगति मिलती है.

गुरुवार (Thursday) : गुरुवार को भगवान विष्णु नारायण की पूजा की जाती है. इस दिन के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं. इस दिन सफेद चंदन घिसकर उसमें केसर मिलाकर तिलक लगाना शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान की पूजा करने से धन संबंधी सारी परेशानी दूर हो जाती है.

शुक्रवार (Friday) : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का माना गया है. इस दिन के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. इस दिन लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मान्यता के अनुसार इस दिन सिंदूर का तिलक लगाने से लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.

शनिवार (Saturday) : शनिवार का दिन भैरव, शनि और यमराज का दिन माना जाता है. इस दिन के स्वामी ग्रह शनि हैं. इस दिन विभूती, भस्म या लाल चंदन लगाने से भैरव प्रसन्न होते हैं. इससे जीवन में खुशहाली आती हैँ विपत्ति दूर होती है.

रविवार (Sunday) : रविवार का दिन सूर्यदेव का माना गया है. इस दिन के ग्रह स्वामी सूर्य हैं, जो ग्रहों के राजा भी कहलाते हैं. इस दिन लाल चंदन या रोली का तिलक लगाना शुभ माना गया है. ऐसा करने से मान-सम्मान प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होती है. स्वास्थ्य अच्छा होता है.

Also Read: Mokshda Ekadashi 2021: कब है मोक्षदा एकादशी ? जानें पूजन विधि, शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Prabhat khabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Next Article

Exit mobile version