Tulsi Patta: क्या आप जानते है इस दिन क्यों नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी पत्ता? जानें गलती के दुर्गामी परिणाम

Tulsi Patta Kab Nahi Todna Chahiye: तुलसी पत्ता भगवान विष्णु को प्रिय है. धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि विष्णु के चरणों में तुलसी का पत्ता रखे बिना पूजा अधूरी रहती है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि कुछ विशेष दिन और समय में तुलसी पत्ता तोड़ने पर व्यक्ति के जीवन में बड़ी हानि होती है.

By Radheshyam Kushwaha | November 25, 2025 1:20 PM

Tulsi Patta Kab Nahi Todna Chahiye: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को एक पवित्र जीव माना जाता है. तुलसी हरि को प्रिय है, इसीलिए तुलसी माता, वृंदा और हरिप्रिया कहा जाता है. तुलसी को विष्णु‑प्रिय, लक्ष्मी‑सहायक और शुद्धि‑कर्ता के रूप में सम्मानित किया जाता है. शास्त्रों में कई ऐसे दिन और समय बताए गये हैं, जब तुलसी के पत्ते तोड़ना वर्जित माना गया है. तुलसी के पत्ते रविवार, एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा, चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण जैसे कुछ विशेष दिनों में नहीं तोड़ने चाहिए. क्योंकि इन दिनों में तुलसी की ऊर्जा विशेष रूप से सक्रिय रहती है और उसे बाधित करने से घर‑परिवार में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इस दिन नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी पत्ता

  • तुलसी पत्ता नाखुनों से नहीं तोड़ना चाहिए
  • तुलसी पत्ता सूर्यास्त के बाद नहीं तोड़ना चाहिए
  • तुलसी के पौधे बिना स्नान किए नहीं छूना चाहिए
  • तुलसी के पौधे में रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए
  • तुलसी पत्ता एकादशी के दिन नहीं तोड़ना चाहिए
  • तुलसी पत्ता अमावस्या के दिन नहीं तोड़ना चाहिए
  • तुलसी पत्ता पूर्णिमा के दिन नहीं तोड़ना चाहिए
  • तुलसी पत्ता चंद्रग्रहण के दिन नहीं तोड़ना चाहिए
  • तुलसी पत्ता सूर्यग्रहण के दिन नहीं तोड़ना चाहिए

इस दिन क्यों नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी पत्ता

धर्म शास्त्र के अनुसार तुलसी पत्ता रविवार, एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा, चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण जैसे विशेष दिनों में नहीं तोड़ने चाहिए, क्योंकि इन तिथियों में पवित्र ऊर्जा अत्यधिक सक्रिय रहती है. इस दिन तुलसी पत्ते को छूने से उसकी शुद्धता बाधित होती है, और घरों में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सूर्य और चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए, क्योंकि इस समय राहु-केतु की नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है. इस दौरान तुलसी की पत्तियां तोड़ना अशुभ माना जाता है. ग्रहण काल में तोड़ी गई तुलसी की पत्तियां पूजा या धार्मिक अनुष्ठानों में स्वीकार्य नहीं होती हैं.

गलत समय में तुलसी पत्ता तोड़ने पर दोष

रविवार, एकादशी, अमावस्या, पूर्णिमा, चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण जैसे विशेष दिनों में तुलसी के पत्ते तोड़ने पर आर्थिक परेशानी, आध्यात्मिक अशांति और घर में कलह होती है. ग्रहण के दौरान तुलसी पत्ता तोड़ने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

Also Read: Emotional Healing: ईश्वर से जुड़ाव या मन की शुद्धि? क्यों रोते हैं कुछ लोग पूजा के दौरान