Shardiya Navratri 2025: इस नवरात्रि में करें यूपी के इन शक्तिपीठों के दर्शन, मां दुर्गा की कृपा से सभी मुश्किलें होंगी दूर
Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के इस पावन अवसर पर यदि आप अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश जाकर शक्तिपीठों के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शक्तिपीठों की जानकारी दी है, जहां आप इस साल नवरात्रि के दौरान अपने परिवार के साथ जा सकते हैं.
Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध त्योहार है. देश के कई हिस्सों में इस पर्व को दुर्गा पूजा और नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. नवरात्रि के इन नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा की घर या पंडालों में स्थापित प्रतिमा की विधिवत आराधना करते हैं और सुख-संपन्नता की कामना करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नवरात्रि के दौरान शक्तिपीठों की यात्रा करने जाते हैं. इस महापर्व के समय शक्तिपीठों की यात्रा करना एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव देती है. अगर आप भी नवरात्रि यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शक्तिपीठों की जानकारी दी है, जहां आप इस साल नवरात्रि के दौरान अपने परिवार के साथ जा सकते हैं.
चंद्रप्रभा देवी मंदिर, चित्रकूट
शारदीय नवरात्रि के दौरान आप अपने परिवार के साथ चित्रकूट में स्थित चंद्रप्रभा देवी मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा-अर्चना और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. चित्रकूट सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन खजूरी है.
मां दुर्गा मंदिर, मणिकर्णिका घाट (वाराणसी)
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट का विशेष महत्व है. यहां स्थित मां दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के दौरान माता रानी की पूजा, भजन और आरती का विशेष आयोजन होता है. वाराणसी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से ऑटो या टैक्सी द्वारा मंदिर तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.
कालिका देवी मंदिर, काशी (वाराणसी)
इस नवरात्रि आप अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित कालिका देवी मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विशेष पूजा और आयोजनों के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो यहां पहुँचने के लिए ट्रेन या फ्लाइट का उपयोग कर आराम से पहुंच सकते हैं. स्टेशन या एयरपोर्ट पहुँचने के बाद आप टैक्सी या ऑटो से मंदिर तक जा सकते हैं. नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है, इसलिए सुबह जल्दी निकलना बेहतर होगा.
मां कात्यायनी मंदिर, वृंदावन
इस नवरात्रि आप वृंदावन में स्थित मां कात्यायनी मंदिर भी जा सकते हैं. यहां आपको मां दुर्गा का एक अलौकिक रूप देखने को मिलेगा. यह मंदिर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में से एक को समर्पित है. मथुरा या वृंदावन रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. नवरात्रि में यह मंदिर भक्तों से भर जाता है, इसलिए समय का ध्यान रखें.
यह भी पढ़े: Shardiya Navaratri 2025: इस दिन से शुरू होने वाली है शारदीय नवरात्रि, ऐसे करें मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा
