Ram Mandir Bhumi Pujan Time: आखिरकार खत्म ही हो गया वर्षों का इंतजार, जानें 32 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में कहां के पुजारियों ने कराएं भूमिपूजन

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Time, Shubh Muhurat: भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार पूरे कार्यक्रम को कुल 21 पुजारी इस पूजा को संपन्न कराएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2020 1:36 PM

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Time: आज देश के लिए बेहद ही खास दिन है. कई वार्षों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म ही हो गया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. इस भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के मंच पर पांच लोग मौजूद थे. राम मंदिर निर्माण से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी में पहले पूजा अर्चना की, इसके बाद भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे.

बता दें कि सुरक्षा को देखते हुए अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई है. राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. वहीं, इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी भूमि पूजन के बाद लोगों को संबोधित किए. आइए जानते है राम मंदिर के भूमि पूजन से जुड़ी सभी जानकारी…

राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त

राम जन्मभूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे, इसके बाद पूजन करेंगे. भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 32 सेकेंड का है जो दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच का था.

21 पुजारियों की टीम संपन्न कराएगी अनुष्ठान

भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे कार्यक्रम को कुल 21 पुजारी भूमि पूजन किया गया. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी अयोध्या के अधिष्ठाता हैं, इसलिए सबसे पहले उन्हीं की पूजा हुई.

गौरी गणेश के पूजन के साथ शुरू हुआ अनुष्ठान

भूमि पूजन से जुड़ा अनुष्ठान गौरी गणेश के पूजन के साथ शुरू हुआ . भूमि पूजन में देशभर के 135 संतों को आमंत्रित किया गया है. वहीं, सीएम योगी ने कहा है कि इस उपलक्ष्य में लोग अपने घरों में दीपक जलाएं.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version