Numerology: लाखों-करोड़ों कमाने के बाद भी नहीं बचा पाते हैं धन इस मूलांक के लोग, बात-बात पर जाते हैं चिढ़
Numerology: मूलांक व्यक्ति के स्वभाव और भावनाओं को प्रभावित करते हैं. अंकशास्त्र में एक ऐसे मूलांक के बारे में बताया गया है, जिनके लोग खूब धन कमाते हैं, लेकिन उसे बचा नहीं पाते. साथ ही इन्हें जल्दी गुस्सा भी आ जाता है. छोटी-छोटी बातों पर ये नाराज हो जाते हैं. आइए जानते हैं यह मूलांक कौन-सा है.
Numerology: शास्त्रों में इंसानों की जन्मतिथि को विशेष महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि व्यक्ति की जन्मतिथि उसके स्वभाव, भावनाओं और भाग्य को प्रभावित करती है. जन्म से लेकर वैवाहिक जीवन, शिक्षा का क्षेत्र, करियर और यहां तक कि फैसले लेने की क्षमता पर भी जन्मतिथि का असर पड़ता है.अंकशास्त्र के अनुसार, जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है. ये मूलांक व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग पहलुओं की जानकारी देते हैं.
आज हम ऐसे ही एक मूलांक के बारे में बात करेंगे, जिनके लोग खूब धन कमाते हैं, लेकिन उसे बचा नहीं पाते. इन्हें पैसा खर्च करना बेहद पसंद होता है. बचत न कर पाने के कारण इन्हें जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
धन की बचत नहीं कर पाते हैं इस मूलांक के लोग
अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 7 वाले जातक बहुत तेज दिमाग के होते हैं. ये अपने रचनात्मक कौशल के बल पर जीवन में अच्छा-खासा धन कमाते हैं, लेकिन जब बात बचत की आती है तो ये अक्सर पीछे रह जाते हैं. इन लोगों से बचत हो ही नहीं पाती. जितना धन ये कमाते हैं, उतना ही खुद पर या अन्य कारणों से खर्च कर देते हैं.
बहुत रहस्यमयी होते हैं मूलांक 7 के जातक
मूलांक 7 वाले जातक स्वभाव से बहुत रहस्यमयी होते हैं. इन्हें दूसरों के साथ घुलने-मिलने से ज्यादा अकेले रहना पसंद होता है. ये लोग मन को कभी पूरी तरह शांत नहीं रख पाते. इनके मन में हमेशा कोई न कोई विचार चलता रहता है.
ये लोग बेहद रचनात्मक होते हैं और इनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है. ये जो भी कार्य करते हैं, उसे पूरे मन से सोच-समझकर करते हैं.
जल्दी आ जाता है गुस्सा
माना जाता है कि मूलांक 7 के लोगों को जल्दी गुस्सा आ जाता है. ये छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना लेते हैं. इनमें चिड़चिड़ापन अधिक होता है और छोटी-छोटी बातें भी इनके मन को विचलित कर गुस्सा दिला सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: लड़ाई-झगड़े में सबसे आगे होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, बात-बात पर जाती हैं भड़क
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
