Numerology: दूसरों के लिए जीने वाली ये लड़कियां, संकट में खुद क्यों रह जाती हैं अकेली?

Numerology: अंकशास्त्र में कुछ ऐसी तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताया गया है, जो हर मुसीबत में दूसरों का साथ देती हैं. लेकिन जब इन्हें खुद मदद की जरूरत होती है, तो अक्सर कोई भी इनके साथ खड़ा नहीं होता. आइए जानते हैं, ये तारीखें कौन-सी हैं.

By Neha Kumari | January 15, 2026 2:08 PM

Numerology: अंकशास्त्र के अनुसार, हर इंसान की जन्मतिथि में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा होती है, जो उसके भाग्य, स्वभाव, सोच और व्यवहार को प्रभावित करती है. आज हम इस लेख में महीने की 1, 10 और 19 तारीख को जन्मी लड़कियों के बारे में चर्चा करेंगे और उनके जीवन से जुड़े अलग-अलग पहलुओं को समझेंगे.

1, 10 और 19 तारीख को जन्मी लड़कियों का मूलांक

अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लड़कियों का जन्म महीने की 1, 10 और 19 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 का स्वामी सूर्यदेव है, जो तेज, ऊर्जा, शक्ति, पराक्रम और आत्मविश्वास के कारक माने जाते हैं.

मूलांक 1 की लड़कियों का स्वभाव

मूलांक 1 की लड़कियों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है. इनमें नेतृत्व की क्षमता बचपन से ही देखने को मिलती है. ये स्वभाव से थोड़ी जिद्दी होती हैं. जब ये किसी काम को करने का निश्चय कर लेती हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. इन्हें स्वतंत्र रहना पसंद होता है और ये आसानी से किसी की बात नहीं मानतीं. जीवन के फैसले खुद लेने में विश्वास रखती हैं.

दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार

मूलांक 1 की लड़कियों को लोगों को साथ लेकर चलना पसंद होता है. इन्हें दूसरों की मदद करना और काम में हाथ बंटाना अच्छा लगता है. ये हर कार्य की जिम्मेदारी उठाती हैं और अपने मित्रों, परिवार व रिश्तों को महत्व देती हैं. हालांकि, जब इन्हें स्वयं मदद की जरूरत होती है, तो अक्सर लोग इनका साथ छोड़ देते हैं, जिससे इन्हें गहरा दुख पहुंचता है.

कभी नहीं मानती हैं हार

इनके सामने चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों न आ जाए, ये कभी हार मानकर पीछे नहीं हटतीं. ये हर समस्या का डटकर सामना करती हैं और उसका समाधान निकाल लेती हैं. यही कारण है कि मूलांक 1 की लड़कियां अपने जीवन में अक्सर सफल होती हैं. इन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: दिल किसी को जल्दी नहीं देती हैं इस मूलांक की लड़कियां, प्यार नहीं दिमाग से चलाती हैं रिश्ता

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.