Numerology: इस बर्थ डेट वाले लोग होते हैं काफी जिद्दी और घमंडी, करते है अपना ही नुकसान, लेकिन इन खूबियों से जीत लेते हैं सबका दिल

Numerology Number 4, Bhagyank 4 Career, Mulank 4 Love Life, Married Life, Nature According Date Of Birth: यदि आपके परिवार में भी किसी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को किसी व्यक्ति का जन्म हुआ है तो ऐसे लोग काफी घमंडी व उपद्रवी होते हैं. दरअसल, इन तिथियों पर पर जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है, जिसका स्वामी राहु ग्रह को माना गया है. हालांकि इनकी कई खासियत भी होती है. ऐसे लोग कई बार कुछ ऐसा हैरान करने वाला काम कर देते हैं जिससे लोग इनके मुरीद भी हो जाते हैं. इनमें साहस और आत्मविश्वास भी भरपूर होता है. आइए जानते हैं इस मूलांक वाले इंसान के व्यवहार, खूबियां व इनकी कमजोरियों के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 5:27 AM

Numerology Number 4, Bhagyank 4 Career, Mulank 4 Love Life, Married Life, Nature According Date Of Birth: यदि आपके परिवार में भी किसी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को किसी व्यक्ति का जन्म हुआ है तो ऐसे लोग काफी घमंडी व उपद्रवी होते हैं. दरअसल, इन तिथियों पर पर जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है, जिसका स्वामी राहु ग्रह को माना गया है. हालांकि इनकी कई खासियत भी होती है. ऐसे लोग कई बार कुछ ऐसा हैरान करने वाला काम कर देते हैं जिससे लोग इनके मुरीद भी हो जाते हैं. इनमें साहस और आत्मविश्वास भी भरपूर होता है. आइए जानते हैं इस मूलांक वाले इंसान के व्यवहार, खूबियां व इनकी कमजोरियों के बारे में…

मूलांक 4 वाले व्यक्तियों की खूबियां

  • ऐसे लोग या तो वैज्ञानिक या बेहतर राजनीतिज्ञ व महान क्रांतिकारी जैसे व्यक्तित्व होते हैं

  • हालांकि, इनका स्वभाव थोड़ा मनमौजी होता है, लेकिन ये हर विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं.

  • ऐसे लोग अपने समय के पाबंद भी होते हैं.

  • इन्हें आर्थिक मामलों में बहुत संघर्ष करना पड़ता है, बावजूद इसके ये धन आसानी से अर्जन कर लेते हैं.

  • यह अपने दोस्तों के लिए जी जान लुटाते हैं और कई इसी चक्कर में इन्हें नुकसान होता है.

  • ऐसे लोग अच्छे व्यापारी भी हो सकते हैं.

  • यही नहीं इंजीनियरिंग, ठेकेदारी, डॉक्टर, वकील, वैज्ञानिक उद्योगपति, प्रोफेसर, लीडर, नेता आदि भी क्षेत्र में यह अहम भूमिका निभाते हैं.

  • ऐसे लोगों की मैरिज लाइफ बहुत अच्छी चलती है. आमतौर पर ऐसे लोगों का संबंध मूलांक 1, 2, 7 वाले लोगों से जुड़ता है या मिलता है.

मूलांक 4 वाले लोगों की कमजोरियां

  • यदि ऐसे लोगों पर गलत संगत का प्रभाव पड़ जाए तो इन्हें काफी नुकसान हो सकता है.

  • आर्थिक रूप से इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. कभी इनकी आर्थिक स्थिति ठीक रहती है तो कभी बिल्कुल खराब.

  • व्यर्थ के कार्यों में ऐसे लोग पैसे बहुत बर्बाद करते हैं.

  • इस मूलांक वाले लोगों का प्रेम संबंध अधिक समय तक नहीं चल पाता.

  • मूलांक 4 वाले लोग मूलांक 8 वाले लोगों से आकर्षित होते हैं. हालांकि यहां भी उन्हें कई बार हानि उठानी पड़ती है.

Also Read: मूलांक भाग्यांक जन्मांक 3 वाले जातक के जीवन का देखें रहस्य, अंकशास्त्र के अनुसार जानें इनका स्वभाव, शिक्षा, करियर व कमजोरी और उपाय

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version