Numerology: संघर्ष और दुख से भरा होता है इस मूलांक का जीवन, जल्दी नहीं मिलती है सफलता

Numerology: आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम एक ऐसे मूलांक की चर्चा करने वाले हैं, जिनके जीवन में बार-बार कष्ट और परेशानियां आती हैं. लेकिन ये लोग मुश्किलों को देखकर पीछे नहीं हटते, बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं, जिस कारण से देर से ही सही, लेकिन ये अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं.

By Neha Kumari | January 12, 2026 12:03 PM

Numerology: अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक किसी भी व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है. यह व्यक्ति के स्वभाव, भावनाओं, व्यवहार, करियर और यहां तक कि रिश्तों को भी प्रभावित करता है. अंकशास्त्र में 1 से लेकर 9 तक के मूलांकों का वर्णन किया गया है. प्रत्येक मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जिनके गुण जातकों पर प्रभाव डालते हैं. आज हम मूलांक 8 के जातकों के बारे में चर्चा करेंगे. इन्हें जीवन में किसी भी चीज़ को पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. बार-बार जीवन में कष्ट और परेशानियां आती हैं, लेकिन इसके बावजूद ये कभी हार नहीं मानते.

हर कार्य में आती हैं रुकावटें

अंकशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 के स्वामी शनिदेव माने जाते हैं. शनिदेव न्याय, कर्म, अनुशासन, संघर्ष और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारक हैं. शनि के प्रभाव से इनका जीवन संघर्षों से भरा रहता है. इनका कोई भी कार्य एक बार में पूरा नहीं होता. नौकरी हो या व्यापार, हर क्षेत्र में रुकावटें और अड़चनें आती रहती हैं.

कड़ी मेहनत से बनते हैं सफल

मूलांक 8 वाले जातकों को जीवन में भले ही अत्यधिक संघर्ष करना पड़े, लेकिन ये कभी हार नहीं मानते. ये लगातार मेहनत करते हैं और खुद को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करते हैं. ये अपने काम को गंभीरता से लेते हैं और उसे पूरा करके ही मानते हैं. चाहे इन्हें कितनी भी असफलताओं का सामना क्यों न करना पड़े, ये लोग खुद पर विश्वास बनाए रखते हैं और फिर से प्रयास जरूर करते हैं. इसी कारण देर से ही सही, लेकिन सफलता इन्हें अवश्य मिलती है.

प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन

प्रेम संबंधों की बात करें तो मूलांक 8 वाले जातक जल्दी किसी पर विश्वास नहीं करते. इनका गंभीर स्वभाव कई बार रिश्तों में तनाव की वजह बन जाता है. हालांकि, ये अपने पार्टनर की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं और जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटते. एक बार जब इन्हें विश्वास हो जाता है और ये अपने पार्टनर के साथ अनुकूलता महसूस करते हैं, तो उसके बाद ये उनके प्रति पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं. ये अपने रिश्तों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: जोखिम लेने से नहीं डरते इस मूलांक के लोग, आर्थिक तंगी रहती है इनसे दूर, धन से भरा रहता है घर 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.