Nazar Dosh Upay: छोटे बच्चों को लग रही है बुरी नजर, बार-बार बीमार पड़ रहे हैं बच्चे, जानें ज्योतिष उपाय

Nazar Dosh Upay: छोटे बच्चे नजर का असर जल्दी पकड़ लेते हैं, जिससे वे अचानक चिड़चिड़े, बीमार या बेचैन हो सकते हैं. ज्योतिष मानता है कि नजर दोष बच्चों की सेहत और व्यवहार पर तुरंत असर डालता है. कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप बच्चे को नजर की नकारात्मक ऊर्जा से बचा सकते हैं और उनकी सेहत को बेहतर बना सकते हैं.

By Shaurya Punj | November 19, 2025 10:13 AM

Nazar Dosh Upay 2025: छोटे बच्चे बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए अक्सर बिना किसी वजह के बीमार पड़ जाते हैं, चिड़चिड़े हो जाते हैं या ज्यादा रोते हैं. कई बार हम मान लेते हैं कि उनकी तबीयत कमजोर है या खाने-पीने में कमी है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार बच्चों पर नजर भी जल्दी लग जाती है. खासकर जिन बच्चों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है, वे दूसरों की नजर का असर जल्दी पकड़ लेते हैं. बच्चे स्वभाव से प्यारे और मासूम होते हैं, इसलिए लोग आसानी से उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं और अनजाने में नजर भी लग जाती है. अगर आपके बच्चे का व्यवहार अचानक बदल जाए या वह बार-बार बीमार पड़े, तो कुछ आसान उपाय करके नजर दोष को कम किया जा सकता है. ये उपाय सरल हैं और तुरंत असर दिखाते हैं.

तांबे के लोटे का उपाय

अगर आपका बच्चा बेचैन दिख रहा है, चिड़चिड़ा हो रहा है या हल्का बुखार महसूस हो रहा है, तो यह नजर दोष का संकेत हो सकता है. इसके लिए तांबे के लोटे में पानी भरें और उसमें कुछ ताजे फूल डाल दें. अब इस लोटे को बच्चे के सिर से 7 या 11 बार घुमाकर नजर उतारें. बाद में यह पानी किसी पौधे या गमले में डाल दें. ऐसा माना जाता है कि इससे बच्चे पर लगी नजर तुरंत उतर जाती है और वह जल्दी ठीक होने लगता है.

नमक से नजर उतारना

नमक बहुत प्रभावी और आसान उपाय माना गया है. चुटकीभर नमक लें और उसे बच्चे के सिर से सात बार घुमा कर उतारें. इसके बाद इस नमक को टॉयलेट के पानी में बहा दें. मान्यता है कि नमक नकारात्मक ऊर्जा खींच लेता है और बच्चे पर लगी नजर तुरंत खत्म हो जाती है.

सूखी मिर्च और सरसों

पुराने समय से यह तरीका बहुत लोकप्रिय है. थोड़ी सूखी मिर्च और कुछ सरसों के दाने लेकर बच्चे के सिर से वार करें. फिर इन्हें अंगारे या गैस की लौ पर जला दें. अगर जलते समय तेज गंध आए तो समझें कि नजर का असर कम हो रहा है. अगर गंध नहीं आए, तो माना जाता है कि बच्चे पर नजर ज्यादा थी और यह उपाय उसे हटाने में मदद कर रहा है.

ये भी देखें: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए विवाह पंचमी पर करें ये 5 आसान उपाय

सिंदूर का उपाय

अगर बच्चा बार-बार नजर दोष का शिकार हो रहा हो, तो शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाना लाभदायक माना जाता है. वहां हनुमानजी के कंधे से थोड़ा सिंदूर लेकर रोजाना बच्चे के माथे पर हल्का सा तिलक लगाएं. इससे बच्चे पर नजर का प्रभाव काफी कम हो जाता है और वह सुरक्षित रहता है.

फिटकरी और सरसों का उपयोग

फिटकरी और सरसों भी नजर उतारने में प्रभावी मानी जाती है. दोनों को लेकर बच्चे के सिर से सात बार वार करें और फिर गैस पर जला दें. ऐसा करने से नजर का असर पूरी तरह समाप्त होने की मान्यता है, जिससे बच्चे की सेहत और विकास पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847