Navratri Kanya Pujan 2025: कन्या पूजन में गलती से भी कंजक को न खिलाएं ये चीजें, पूजा में इन बातों का रखे ध्यान
Navratri Kanya Pujan 2025: शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है. इसे कंजक पूजन भी कहा जाता है. इस दिन छोटी कन्याओं को देवी दुर्गा का रूप मानकर सम्मान और भोजन दिया जाता है. आइए जानते है कंजक को कौन सी चीजें नहीं खिलानी चाहिए.
Navratri Kanya Pujan 2025: मान्यता है कि बिना कन्या पूजन के नौ दिनों का व्रत पूर्ण नहीं माना जाता. इस दिन कन्याओं का आदर करना, उन्हें साफ कपड़े पहनाना और अच्छे भोजन का प्रबंध करना चाहिए. साथ ही उनकी सेवा करते समय श्रद्धा और भक्ति का भाव बनाए रखना जरूरी है. सही विधि और नियमों के अनुसार कन्या पूजन करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
कन्या पूजन की थाली में क्या शामिल करें
कन्या पूजन की थाली में हलवा मुख्य होता है. इसे शुद्ध देसी घी में बनाकर पहले देवी को भोग लगाएं और फिर कन्याओं को खिलाएं.
पूरी थाली में सादी, ताजी और फूली हुई पूरी शामिल करें. कुछ जगहों पर मीठी पूड़ी बनाने की परंपरा भी है.
काले चने भी थाली का हिस्सा होने चाहिए. इन्हें बिना प्याज और लहसुन के पकाना चाहिए.
भोग में खीर का भी समावेश किया जा सकता है. कुछ लोग हलवे के स्थान पर या साथ में चावल की खीर बनाते हैं, जो मां रानी के प्रिय पकवानों में से एक है.
थाली में ताजे फल और हल्की मिठाई भी रखें. केले, सेब या मौसमी फल कन्याओं को भोजन के बाद दिए जा सकते हैं.
कन्या पूजन के भोग में क्या न दें
भोग पूरी तरह से सात्विक होना चाहिए. इसमें प्याज और लहसुन जैसी चीजें शामिल नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये तामसिक मानी जाती हैं.
मांस, मछली, अंडा और अन्य नॉन-वेज चीजें बिलकुल भी न दें.
बासी या पुराना भोजन भी भोग में नहीं रखना चाहिए.
बाजार से खरीदी हुई तैयार चीजें और खट्टी वस्तुएं भी कन्या पूजन में शामिल न करें.
ऐसा करने से मान्यता है कि देवी रुष्ट हो सकती हैं और पूजा का पूरा फल नहीं मिलता.
कन्या पूजन विधि
कन्या पूजन के दिन सुबह घर की सफाई करें और भोग तैयार करें, जिसमें हलवा, काले चने और पूरी शामिल हों. उसके बाद मां दुर्गा की पूजा करें और व्रत कथा पढ़ें. आरती करने के बाद भोग देवी को अर्पित करें. इसके बाद कन्याओं का सम्मान करें, उन्हें भोजन कराएं और श्रद्धा से दक्षिणा देकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें.
पूजा में इन बातों का रखे ध्यान
कन्या पूजन करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि कन्याओं को सादर आमंत्रित किया जाए और उनका आदरपूर्वक स्वागत किया जाए. पूजा स्थल और भोजन का स्थान पूरी तरह साफ-सुथरा रखा जाना चाहिए. भोजन में केवल सात्विक सामग्री शामिल करें, यानी प्याज, लहसुन और अन्य तामसिक चीज़ें नहीं. कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें उपहार और दक्षिणा देकर सम्मान दें. खुद भी पूजा से पहले स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें. कन्याओं के पैर धोकर उन्हें आदरपूर्वक छूकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. इस प्रकार, पूजा न केवल विधिपूर्वक सम्पन्न होगी बल्कि इसमें भक्ति और शुद्धता का विशेष महत्व भी रहेगा.
Navratri Kanya Pujan 2025: कन्या पूजन में भूलकर भी न दें ये वस्तुएं, हो सकता है भारी नुकसान
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
