Navratri 2021: मां दुर्गा की सवारी इस बार इसलिए नहीं है शुभ,इस दिन से प्रारंभ हो रही है शारदीय नवरात्रि

Navratri 2021: पितृ पक्ष 6 अक्टूबर से समाप्त हो रहे हैं और 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Navratri 2021) शुरू होंगे। 7 अक्टूबर, दिन गुरुवार को ही घटस्थापना या कलश स्थापना की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 5:54 PM

7 अक्‍टूबर 2021, गुरुवार से शुरू हो रही नवरात्रि को लेकर 2 अशुभ मिल रहे हैं. ये संकेत बड़ी दुर्घटनाओं के माने जाते हैं. इस साल अश्विन महीने की नवरात्रि 7 अक्‍टूबर से शुरू होंगी और 15 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. इसी दिन देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है.

पितृ पक्ष समाप्ति के होते ही अगले दिन से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू होगा. नौ दिन तक मां शक्ति की आराधना के साथ-साथ उत्‍सव भी मनाया जाएगा. साल में पड़ने वाली चार नवरात्रि में यह नवरात्रि इसलिए खास होती हैं क्‍योंकि इसमें आराधना के साथ-साथ उत्‍सव भी होता है. इस साल अश्विन महीने की नवरात्रि 7 अक्‍टूबर से शुरू होंगी और 15 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. इसी दिन देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है.

  • गुरुवार से शुरू हो रही हैं नवरात्रि

  • इस बार का सवारी डोली है़ डोली में सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

  • शुभ नहीं होता है डोली की सवारी

शुभ नहीं हैं :-

नवरात्रि को लेकर इस साल जो स्थितियां बन रही हैं, वे शुभ नहीं है. इसकी दो वजहें हैं. पहला कारण है कि नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रही हैं. जब नवरात्रि गुरुवार से शुरू होती हैं तो इसका मतलब होता है कि देवी जी डोली में सवार होकर आ रही हैं. देवी महात्म में मां दुर्गा की डोली की सवारी को शुभ नहीं माना जाता है. मां की ऐसी सवारी नुकसान, हिंसा और प्राकृतिक आपदाएं आने का संकेत देती है

दिन का घटना भी अशुभ शुभ नहीं:-

अश्विन 2021 की नवरात्रि को लेकर दूसरा अशुभ कारण है दिनों का घटना. नवरात्रि नौ दिनों की होती हैं लेकिन इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व आठ दिनों का ही है. ज्योतिष और धर्म दोनों के ही मुताबिक नवरात्रि के दिनों का घटना शुभ नहीं माना जाता है. यदि नवरात्रि बढ़कर नौ दिन की बजाय दस दिन की हों तो यह बहुत अच्‍छा होता है. मान्‍यता है कि नवरात्रि के दिनों के दौरान मां धरती पर आकर अपने भक्‍तों का आशीर्वाद देती हैं. ये नौ दिनों देवी दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित होते हैं.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version