Mahamrityunjay Mantra: मृत्यु पर भारी पड़ा महादेव का ये शक्तिशाली मंत्र, जानिए इसकी अद्भुत कहानी

Mahamrityunjay Mantra: हिंदू धर्म में महामृत्युंजय मंत्र को ऐसा शक्तिशाली जप माना गया है, जिसे मृत्यु पर विजय का मंत्र भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस मंत्र का जाप व्यक्ति के भीतर छिपे भय, संकट और अकाल मृत्यु की आशंका को खत्म कर जीवन में सुरक्षा और शक्ति का भाव पैदा करता है. आइए जानते हैं इसकी पौराणिक कथा.

By JayshreeAnand | November 20, 2025 7:50 PM

Mahamrityunjay Mantra: कहानी बताती है कि जिस मंत्र ने एक बालक को मृत्यु से बचाया, वही मंत्र आज भी कठिन समय में सबसे प्रभावी माना जाता है. परिवार की रक्षा, जीवन में संकट कम करने और मन को स्थिर रखने के लिए लोग इसे ‘जीवन रक्षक मंत्र’ की तरह जपते हैं. धर्मशास्त्रों में भी लिखा है कि जब इंसान का मन डर, बीमारी से घिर जाए, तो महामृत्युंजय मंत्र आंतरिक शक्ति जगाकर उसे संभालने की क्षमता बढ़ाता है.

महामृत्युंजय मंत्र क्यों माना जाता है सबसे प्रभावी?

यह मंत्र व्यक्ति को अकाल मृत्यु जैसी आशंकाओं से बचाने वाला माना गया है.

लगातार जाप से मन शांत होता है, चिंता कम होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

ग्रहों की अशांति, विशेषकर शनि, राहु या मंगल दोष के कारण जीवन में चल रही रुकावटें भी कम होती हैं.

घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और वातावरण शुद्ध होता है.

धर्मग्रंथों में इसे मोक्ष देने वाला मंत्र भी लिखा गया है, यानी यह आत्मिक उन्नति का मार्ग खोलता है.

ऋषि मार्कंडेय की अद्भुत कथा

पुराने समय में ऋषि मृगशृंग ने कठोर तपस्या करके पुत्र प्राप्ति का वर पाया. लेकिन देवताओं ने पहले ही बताया था कि यह बालक 16 वर्ष का होते ही मृत्यु को प्राप्त होगा. जैसे-जैसे मार्कंडेय बड़े होते गए, उन्हें भी अपनी अल्पायु का पता चला. उन्होंने समाधान के लिए केवल एक ही मार्ग चुना—भगवान शिव की भक्ति और महामृत्युंजय मंत्र का जाप. जब नियत समय आया और यमराज उन्हें लेने पहुंचे, मार्कंडेय शिवलिंग से लिपटकर मंत्र का लगातार जप करते रहे. उसी क्षण भगवान शिव प्रकट हुए और यमराज को रोककर कहा कि यह बालक अविनाशी रहेगा. इसके बाद शिव ने मार्कंडेय को दीर्घायु का वरदान दिया और कहा कि जो भी इस मंत्र का श्रद्धा से जप करेगा, उसे मृत्यु का भय छू भी नहीं पाएगा.

जीवन में इस मंत्र का असर कैसे देखा जाता है?

संकट के समय मानसिक हिम्मत देता है

गंभीर बीमारी में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है

घर में शांति और सौभाग्य लाता है

नकारात्मक शक्तियों और भय से रक्षा

मन में स्थिरता और आध्यात्मिकता बढ़ती है

ये भी पढ़ें: Turmeric Remedies: बस ऐसे रखें लोहे की कील और हल्दी, घर में बढ़ेगा धन का प्रवाह