Magh Mela 2026 Snan Date: माघ मेले का दूसरा स्नान इस शुभ दिन, मुहूर्त जानना है जरूरी
Magh Mela 2026 Snan Date: माघ मेला स्नान का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. कहा जाता है कि माघ मेले में किया गया स्नान हजार पुण्य कार्यों के बराबर फल देता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि माघ मेले का दूसरा स्नान कब किया जाएगा.
Magh Mela 2026 Snan Date: आस्था की नगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में माघ मेला 3 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 15 फरवरी तक चलेगा. माघ मेले के दौरान स्नान का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस समय किया गया स्नान पापों का नाश करता है और पुण्य की प्राप्ति कराता है. माघ मेले का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के दिन, यानी 3 जनवरी को हुआ था. अब लोगों के मन में दूसरे स्नान की तिथि को लेकर भ्रम बना हुआ है. श्रद्धालु जानना चाहते हैं कि माघ मेले का दूसरा स्नान 14 जनवरी को होगा या 15 जनवरी को. आइए इस लेख के माध्यम से इस सवाल का स्पष्ट जवाब जानते हैं.
कब होगा माघ मेले का दूसरा स्नान?
इस वर्ष माघ मेले का दूसरा स्नान 14 जनवरी को किया जाएगा. इस दिन मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी भी पड़ रही है, जिस कारण यह दिन बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दिन किया गया स्नान और पुण्य कार्य साधकों को दोगुना फल देता है.
जानकारी के अनुसार, ऐसा दुर्लभ संयोग 23 वर्षों बाद बन रहा है. इस दिन श्रद्धालु गंगा और त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे. साथ ही मकर संक्रांति का पावन स्नान भी इसी दिन किया जाएगा.
मकर संक्रांति स्नान का शुभ समय
- मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल दोपहर 3 बजकर 13 मिनट से शाम 5 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
- वहीं, महा पुण्य काल दोपहर 3 बजकर 13 मिनट से 4 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. इस समय स्नान करना अत्यंत शुभ माना गया है.
मकर संक्रांति स्नान का ब्रह्म मुहूर्त
मकर संक्रांति के दिन स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 51 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है.
यहां पढ़ें धर्म से जुड़ी बड़ी खबरें: Religion News in Hindi – Spiritual News, Hindi Religion News, Today Panchang, Astrology at Prabhat Khabar
