Krishna Janmashtami 2020, Mathura Live Darshan: मथुरा में जन्म लिए नंदलाल श्रीकृष्ण, यहां देखिए मंदिर प्रांगण से लाइव प्रसारण

Krishna Janmashtami 2020, mathura me janmashtami, Live Darshan, Puja, Vrat Vidhi, Aarti, song, bhajan : आज आधी रात को भगवान कृष्ण जन्म लेंगे, इसके बाद बधाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी.इस दौरान पुजारियों द्वारा मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी झांकियां सजाकर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे है. कोरोना वायरस के कारण झांकियां भी नाम मात्र की सजाई गई है. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में झांकियां सजाकर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहे है. इस साल कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोग जन्मभूमि स्थल पर जाकर इसका ( Mathura Janmashtami 2020 ) आनंद नहीं ले सकेंगे. लेकिन इस बार लाइव टेलिकास्ट के जरिए कान्हा के जन्म को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. भक्त उस शुभ समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब उनके आराध्य लड्डूगोपाल का जन्म होगा और पूरी ब्रज नगरी इस खुशी से सराबोर रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 12:36 AM

मुख्य बातें

Krishna Janmashtami 2020, mathura me janmashtami, Live Darshan, Puja, Vrat Vidhi, Aarti, song, bhajan : आज आधी रात को भगवान कृष्ण जन्म लेंगे, इसके बाद बधाइयां बजनी शुरू हो जाएंगी.इस दौरान पुजारियों द्वारा मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भी झांकियां सजाकर भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे है. कोरोना वायरस के कारण झांकियां भी नाम मात्र की सजाई गई है. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में झांकियां सजाकर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहे है. इस साल कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोग जन्मभूमि स्थल पर जाकर इसका ( Mathura Janmashtami 2020 ) आनंद नहीं ले सकेंगे. लेकिन इस बार लाइव टेलिकास्ट के जरिए कान्हा के जन्म को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. भक्त उस शुभ समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब उनके आराध्य लड्डूगोपाल का जन्म होगा और पूरी ब्रज नगरी इस खुशी से सराबोर रहेगी.

लाइव अपडेट

मथुरा मंदिर से सीधा प्रसारण

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा की देखें लाइव वीडियो

कृष्ण जन्माष्टमी भजन

मथुरा से सीधे लाइव राधा कृष्ण झांकी

LIVE कृष्ण जन्मोत्सव दर्शन, मथुरा, द्वारका, वृंदावन जन्माष्टमी भजन

LIVE श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मथुरा, द्वारका, वृंदावन दर्शन

LIVE जन्माष्टमी 2020 प्रेम मंदिर बांके बिहारी, राधा रानी का ऑनलाइन दर्शन

LIVE जन्माष्टमी 2020 प्रेम मंदिर श्री कृष्णा दर्शन

मथुरा से सीधे लाइव राधा कृष्ण झांकी

मथुरा वृंदावन से कृष्ण जन्मोत्सव का लाइव दर्शन

जन्मभूमि के आस-पास की सुरक्षा कड़ी की गई.

कोरोना की वजह से इस बार मथुरा और वृंदावन के हर मंदिर को 10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक बाहर से आए लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं जन्मभूमि के आस-पास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मंदिर के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.इस साल ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब जन्माष्टमी के दिन पूरे मथुरा को विरान देखा जा रहा है.

यहां देख सकते हैं जन्मोत्सव का लाइव टेलिकास्ट

मथुरा के लगभग सभी मंदिरों ने जन्‍मलीला का लाइव टेलीकास्‍ट कराने की तैयारी है. कृष्‍ण जन्‍मस्‍थली का लाइव दूरदर्शन पर होगा. वहीं अन्‍य प्रमुख मंदिरों से फेसबुक और यूट्यूब लाइव कराने की व्‍यवस्‍था की गई है. बांकेबिहारी की नगरी में हर मंदिर में अपने तरीके से आराध्य श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. चूंकि भगवान के जन्म का समय रात 12 बजे माना गया है, इसलिए अधिकतर मंदिरों में रात 12 बजे ही ठाकुरजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version