बाबा खाटू श्याम का दरबार सजा, फाल्गुनी लक्खी मेले में दर्शन की तैयारी

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में प्रतिवर्ष फाल्गुनी लक्खी मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब यह जानकारी दी जाती है कि मेले की शुरुआत हो चुकी है. यहां मेले से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करें.

By Shaurya Punj | March 4, 2025 12:00 PM

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला आरंभ हो चुका है. यह मेला 11 दिनों तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आएंगे. इस अवधि में बाबा श्याम 271 घंटे तक निरंतर भक्तों की प्रार्थनाएँ सुनेंगे. मंदिर समिति और प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है, जो लंबी कतारों और नृत्य-संगीत के माध्यम से अपनी भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. कई श्रद्धालु दूर-दूर से पैदल चलकर मंदिर पहुंच रहे हैं.

50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

बाबा खाटू श्याम के फाल्गुनी मेले में इस वर्ष लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. पिछले एक महीने से प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और अन्य सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर समिति भी निरंतर प्रयास कर रही है. मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं, जिसके मद्देनजर रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रोडवेज की तरफ से भी कई बसों का संचालन किया जाएगा. पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी. इसके साथ ही, इस बार मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जाएगा.

Holi 2025: 14 या 15 मार्च, जानें सही तारीख और दूर करें भ्रम

यहां विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं

  • 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
  • 1500 छातों के माध्यम से श्रद्धालुओं को छांव प्रदान की जाएगी.
  • 400 कैमरों से मेले की सुरक्षा की निगरानी की जाएगी.
  • 325 चिकित्साकर्मी यहां उपस्थित रहेंगे.
  • 150 कारीगर बाबा के दरबार को सजाने का कार्य करेंगे.
  • 14 हेड कैमरे श्रद्धालुओं की निगरानी करेंगे.
  • 12 स्थानों पर चिकित्सा शिविर स्थापित किए जाएंगे.
  • 22 एंबुलेंस यहां उपलब्ध रहेंगी.
  • 12 बाइक एंबुलेंस भी तैनात की जाएंगी.