Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा के खास चौपाइयों का पाठ करें, दूर होंगी जीवन की कई परेशानियां

Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा की कुछ खास चौपाइयां इतनी शक्तिशाली मानी जाती हैं कि इनके नियमित पाठ से जीवन की कई परेशानियाँ दूर हो सकती हैं. चाहे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हों, शत्रु बाधाएं हों या सफलता में रुकावट—इन चौपाइयों के जाप से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है.

By Shaurya Punj | November 18, 2025 8:10 AM

Hanuman Chalisa: हनुमान जी को शक्ति, साहस और संकटमोचन के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से भगवान हनुमान जल्दी प्रसन्न होते हैं. हनुमान चालीसा में कुल 40 चौपाइयां और 2 दोहे होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ चौपाइयाँ ऐसी हैं जिनका नियमित पाठ करने से जीवन की कई बाधाएँ दूर हो जाती हैं. आइए इन्हें आसान भाषा में समझते हैं.

रोग और पीड़ा दूर करने वाली चौपाई

“नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बल बीरा।।“

अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, इलाज करवाने के बावजूद आराम नहीं मिल रहा है, तो यह चौपाई आपके लिए बेहद चमत्कारी साबित हो सकती है. रोज श्रद्धा से इसका जाप करें, इससे मनोबल भी बढ़ेगा और स्वास्थ्य में सुधार भी होगा.

हर काम में सफलता दिलाने वाली चौपाई

“अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता।।“

जीवन में बार-बार असफलता मिल रही है या काम बनते-बनते रुक जाते हैं, तो इस चौपाई का पाठ करें. यह चौपाई हनुमान जी की सिद्धियों और शक्तियों का आह्वान करती है. इसके नियमित जाप से आपके कार्यों में तेजी से प्रगति होती है और सफलता मिलने लगती है.

शत्रु और बाधाएं दूर करने वाली चौपाई

“भीम रूप धरि असुर संहारे।
रामचंद्रजी के काज संवारे।।“

अगर आप शत्रुओं, नकारात्मक लोगों या किसी तरह की बाधा से परेशान हैं, तो मंगलवार और शनिवार के दिन इस चौपाई का पाठ बेहद लाभकारी है. यह चौपाई संकटों से सुरक्षा और हिम्मत देने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: आज मंगलवार को करें हनुमान जी के सर्वसिद्धिदायक मंत्र का जाप, बाधाएं हो सकती हैं दूर 

बुद्धि और धन प्राप्ति कराने वाली चौपाई

“विद्यावान गुनी अति चातुर।
रामकाज करीबे को आतुर।।“

विद्या, धन और बुद्धि की प्राप्ति चाहने वाले लोगों के लिए यह चौपाई अत्यंत शुभ मानी जाती है. यदि पढ़ाई या करियर में मन नहीं लग रहा हो, आर्थिक परेशानियाँ हों तो इसका रोज पाठ करें.

नियमित जाप से मिलती है हनुमान जी की विशेष कृपा

इन चारों चौपाइयों का रोज, श्रद्धा और विश्वास के साथ जाप करने पर हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. इससे मानसिक शांति मिलती है, बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. संकट चाहे किसी भी प्रकार का हो—स्वास्थ्य, धन, करियर या संबंध—हनुमान जी का स्मरण हमेशा संकटमोचन साबित होता है.