Ekadashi Vrat 2026 List: साल 2026 की पहली एकादशी कब है? जानें 24 एकादशी व्रतों की लिस्ट
Ekadashi Vrat 2026 List: हिंदू पंचांग में एकादशी को सबसे श्रेष्ठ व्रतों में माना गया है. शास्त्रों में इसे पापों का नाश करने और मोक्ष का मार्ग खोलने वाला व्रत बताया गया है. मान्यता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा और नियमों के साथ एकादशी व्रत करता है, उसे वैकुण्ठधाम की प्राप्ति होती है. इस आर्टिकल में जानिए साल 2026 की सभी एकादशी की पूरी लिस्ट.
Ekadashi Vrat 2026 List: एकादशी यानी कृष्ण या शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि जिसे ग्यारस भी कहा जाता है, सालभर में 24 एकादशी होती हैं जिसमें सबके नाम और महत्व दोनों अलग होते हैं, पहले दिन, दिन में और रात में भी एकादशी हो तथा दूसरे दिन केवल प्रातःकाल एक दण्ड एकादशी रहे तो पहली तिथि का परित्याग करके दूसरे दिन की द्वादशीयुक्त एकादशी को ही उपवास करना चाहिए, यह विधि में दोनों पक्षों की एकादशी के लिए है, जो मनुष्य एकादशी को उपवास करता है, वह वैकुण्ठधाम में जाता है, एकादशी के समान पापनाशक व्रत दूसरा कोई नहीं है.
साल 2026 में एकादशी तिथि और लिस्ट
– षटतिला एकादशी- 14 जनवरी 2026
– जया एकादशी – 29 जनवरी 2026
– विजया एकादशी – 13 फरवरी 2026
– आमलकी एकादशी – 27 फरवरी 2026
– पापमोचिनी एकादशी – 15 मार्च 2026
– कामदा एकादशी – 29 मार्च 2026
– वरुथिनी एकादशी – 13 अप्रैल 2026
– मोहिनी एकादशी – 27 अप्रैल 2026
– अपरा एकादशी – 13 मई 2026
– पद्मिनी एकादशी – 27 मई 2026
– परम एकादशी – 11 जून 2026
– निर्जला एकादशी – 25 जून 2026
– योगिनी एकादशी – 10 जुलाई 2026
– देवशयनी एकादशी – 25 जुलाई 2026
– कामिका एकादशी – 9 अगस्त 2026
– श्रावण पुत्रदा एकादशी – 23 अगस्त 2026
– अजा एकादशी – 7 सितंबर 2026
– परिवर्तिनी एकादशी – 22 सितंबर 2026
– इन्दिरा एकादशी – 6 अक्टूबर 2026
– पापांकुशा एकादशी – 22 अक्टूबर 2026
– रमा एकादशी – 5 नवंबर 2026
– देवुत्थान एकादशी – 20 नवंबर 2026
– उत्पन्ना एकादशी – 4 दिसंबर 2026
– मोक्षदा एकादशी – 20 दिसंबर 2026
साल की सबसे खास एकादशी
निर्जला एकादशी का अर्थ ही होता है बिना पानी ग्रहण किए व्रत रखना. इस दिन भक्त न तो भोजन करते हैं और न ही जल पीते हैं. मान्यता है कि पूरा नियम, श्रद्धा और संयम के साथ निर्जला एकादशी का व्रत करने पर व्यक्ति को पूरे साल की सभी एकादशियों का पुण्य प्राप्त होता है. इसलिए इसे सबसे कठिन लेकिन सबसे पुण्यदायी एकादशियों में गिना जाता है.
ये भी पढ़ें: Purnima–Amavasya 2026 Calendar: नए साल का आरंभ होने से पहले जानें पूर्णिमा और अमावस्या की पूरी सूची
