Bhai Dooj 2025: भाई दूज के दिन भूलकर भी ये न करें 5 गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Bhai Dooj: भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस त्योहार को भैया दूज और यमद्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. बहन इस पर्व के दौरान भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है

By Neha Kumari | October 3, 2025 9:52 AM

Bhai Dooj: भाई दूज भाई-बहन मिलकर मनाते हैं. इस पर्व का खास महत्व है. माना जाता है कि भाई दूज के दिन बहन से तिलक करवाने से भाई पर से अकाल मृत्यु का संकट दूर होता है और उन्हें लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन जहां विधि पूर्वक शुभ समय में भाई को तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है, वहीं कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें इस पर्व के दौरान करना अशुभ माना जाता है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दौरान किन कार्यों को करना शुभ और किन्हें अशुभ माना गया है.

1. तिलक की दिशा का ध्यान रखें


भाई को तिलक लगाते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. कहा जाता है कि गलत दिशा में मुख करके तिलक लगाने से पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिलता. धार्मिक मान्यता के अनुसार, तिलक लगाते समय भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर और बहन का मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए.

2. तिलक की थाली


तिलक के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थाली खंडित, प्लास्टिक या काले रंग की नहीं होनी चाहिए.

3. तिलक का मुहूर्त


तिलक लगाते समय मुहूर्त का ध्यान रखना आवश्यक है. राहुकाल और भद्राकाल के समय तिलक लगाना शुभ नहीं माना जाता.

4. खान-पान में परहेज


इस दिन तामसिक भोजन जैसे प्याज, लहसुन, मांस और मछली आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.

5. बहनों को क्या न दें उपहार में

इस दिन बहनों को उपहार के रूप में नुकीली चीजें या जूते-चप्पल नहीं देने चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े: Diwali 2025: कब हैं धनतेरस, छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली और भाई दूज, जानें सही डेट्स