Astrology: धनु राशि में चार ग्रहों का दुर्लभ संयोग, बुध और यम 36 डिग्री पर बनाएंगे दशांक योग, मिथुन धनु-कुंभ पर सीधा असर

Astrology: बुध का धनु में गोचर शक्तिशाली चतुर्ग्रही योग बनाएगा. बुध के राशि परिवर्तन से राशियों के व्यापार, नौकरी, शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिलता है. बुध ग्रह गोचर का सीधा प्रभाव बिजनेस पर और दिमागी रूप से मेहनत वाले कामों पर पड़ता है.

By Radheshyam Kushwaha | December 28, 2025 9:39 PM

Astrology: ज्योतिष गणना के अनुसार 29 और 30 दिसंबर 2025 बहुत ही खास है, इस दिन दुर्लभ और अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है. बुध ग्रह 29 दिसंबर को राशि परिवर्तन करेंगे, जहां पर धनु राशि में पहले से मौजूद सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ उनकी युति होगी. इस दौरान बुधादित्य योग और लक्ष्मी नारायण राजयोग जैसे शुभ योगों का निर्माण होगा. वहीं 30 दिसंबर को बुध और यम के बीच विशेष संयोग बन रहा है, जिससे दशांक योग का निर्माण होगा. यह योग दोपहर 4 बजकर 29 मिनट पर बनेगा, जब बुध और यम एक-दूसरे से 36 डिग्री की दूरी पर होंगे. इस समय यम, शनि की राशि मकर में विराजमान रहेंगे. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से बुधादित्य योग, लक्ष्मी नारायण राजयोग और दशांक योग के शुभ फल किन राशि वालों को मिलेगा.

बुधादित्य योग

बुधादित्य योग एक शुभ राजयोग है. कुंडली में सूर्य और बुध ग्रह जब एक ही भाव में एक साथ होते है तो बुधादित्य राजयोग बनता है. बुधादित्य राजयोग से व्यक्ति को बुद्धि, धन, सम्मान, उच्च पद की प्राप्ति होती हैं. यह योग खास तौर पर केंद्र या त्रिकोण भाव में प्रभावी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बुध अस्त न हो तो इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं, जिससे जातक जीवन में खूब तरक्की करता है.

लक्ष्मी नारायण राजयोग

लक्ष्मी नारायण राजयोग है, इसे बेहद ही शुभ माना गया है. लक्ष्मी नारायण योग कुंडली में तब बनता है, जब कुंडली के किसी भी भाव में बुध और शुक्र एक साथ विराजमान होते हैं. शुक्र भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह हैं और बुध बुद्धि, व्यापार, धन, वाणी आदि के कारक हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ये दोनों ग्रह एक साथ आ जाते हैं तो लक्ष्मी नारायण योग से व्यक्ति धनवान होता है और उसके पास धन की कमी नहीं रहती है.

दशांक योग

दशांक योग ग्रहों के बीच बनने वाला एक दुर्लभ और शक्तिशाली योग है. दशांक योग तब बनता है, जब बुध से 36 डिग्री के कोण पर देव गुरु बृहस्पति, शनि, शुक्र या यम होते हैं. यह योग बुद्धि, रणनीति, व्यापार और करियर में बड़े बदलाव, उन्नति और सफलता दिलाता है, जिससे आर्थिक लाभ और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं.

कौन-कौन से ग्रह मिलकर बनाते हैं दशांक योग

बुध और देव गरु बृहस्पति: यह योग शिक्षा, करियर और धन के लिए बहुत शुभ होता है.
बुध और शुक्र: यह योग भाग्य, धन और रिश्तों में लाभ देता है.
बुध और शनि: यह योग आय में वृद्धि और करियर में स्थिरता लाता है.
बुध और यम: यह योग बुद्धि, रणनीति और बड़े बदलावों का संकेत देता है.
शनि और शुक्र: यह योग धन लाभ, करियर में तरक्की, व्यापार में वृद्धि, रुके हुए काम पूरे कराने में लाभ देता हैं.
सूर्य और शुक्र: यह योग धन लाभ, करियर में तरक्की, मान-सम्मान में विशेष सफलता दिलाता है.

धनु राशि वालों के लिए दशांक योग बेहद शुभ

दशांक योग धनु राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा, जिससे व्यापार में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए अवसर मिलेंगे और निवेश से लाभ के संकेत हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी, जिससे बिजनेस में बड़ा मुनाफा और पैतृक संपत्ति से लाभ संभव है. रुके हुए काम पूरे होंगे. बड़ी डील फाइनल हो सकती है.

कुंभ राशि वालों के आय में वृद्धि और करियर में स्थिरता आएगी

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह योग आय में वृद्धि और कैरियर में स्थिरता लेकर आएगा. व्यापारियों को पुराने निवेश से लाभ मिलेगा. सामाजिक पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा. इस समय महत्वपूर्ण फैसले लेने में सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक मजबूती आएगी. विदेश से जुड़े कार्यों में लाभ होगा.

मिथुन राशि वालों को करियर में शुभ परिणाम मिलेंगे

मिथुन राशि के जातकों के लिए दशांक योग शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और करियर से जुड़े मामलों में शुभ परिणाम देगा. नई नौकरी या व्यापार की शुरुआत के लिए यह समय बेहतर है. संचार कौशल मजबूत होगा, जिससे कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी. आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर हो सकती है. अचानक धन लाभ और पदोन्नति के शुभ समाचार मिल सकता है.

चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

Also Read: Astrology: नया साल कष्टकारी रहेगा या शुभ, जानें गजकेसरी योग और ग्रह गोचर से खुलेंगे आपके भाग्य का द्वार