Apara Ekadashi 2021: आज इस शुभ मुहूर्त में अपरा एकादशी व्रत का पारण, जानें अगली एकादशी तिथि कब

Apara Ekadashi 2021, Date Time, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timing, Importance: हिंदू पंचांग के मुताबिक 6 जून, रविवार को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पड़ रही है. जिसे अचला या अपरा एकादशी भी कहा जाता है. यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है. दरअसल, एकादशी व्रत हर माह में दो बार आता है. इसे बाकी सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना जाता है. तो आइये जानते हैं अपरा एकादशी से संबंधी सभी जानकारियां, इसके शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व और मान्यताओं के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 5:56 AM

Apara Ekadashi 2021, Date Time, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timing, Importance: हिंदू पंचांग के मुताबिक 6 जून, रविवार को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पड़ रही है. जिसे अचला या अपरा एकादशी भी कहा जाता है. यह दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है. दरअसल, एकादशी व्रत हर माह में दो बार आता है. इसे बाकी सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना जाता है. तो आइये जानते हैं अपरा एकादशी से संबंधी सभी जानकारियां, इसके शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व और मान्यताओं के बारे में…

अपरा एकादशी का महत्व

  • इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है.

  • अपरा एकादशी व्रत से आरोग्य प्राप्त होता है

  • विशेष फल की प्राप्ति के लिए जातक इसे करते है.

  • ऐसी मान्यता है कि विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है.

  • सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है.

  • आरोग्य रहने का वर प्राप्त होता है.

  • शत्रु आप पर हावि नहीं हो पाते, उनसे विजय मिलती है.

अपरा एकादशी व्रत की पूजा विधि

  • सुबह उठें, स्नानादि करें

  • व्रत का संकल्प लें

  • फिर पूजा-अर्चना आरंभ करें

  • भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित करें

  • फूल, माला से उनका श्रृंगार करें

  • फल, मिष्ठान का भोग लगाएं

  • विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें.

  • संध्या में फिर से भगवान विष्णु जी की पूजा, आरती करें.

Also Read: Surya Grahan 2021 Date: वृषभ राशि-मृगशिरा नक्षत्र में पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में दिखेगा Ring Of Fire, जानें सूर्य ग्रहण से जुड़ी ये 10 अहम बातें
अगली एकादशी कब

गौरतलब है कि हर माह में दो एकादशी तिथि पड़ती है. पहले कृष्ण पक्ष तो दूसरा शुक्ल पक्ष को. जिसमें दूसरे एकादशी को निर्जला एकादशी भी कहा जाता है. जो इस बार 21 जून 2021, सोमवार को पड़ रहा है.

अपरा एकादशी शुभ मुहूर्त तिथि

  • अपरा एकादशी: रविवार, 6 जून, 2021 को

  • एकादशी तिथि आरम्भ: शनिवार, 05 जून, 2021 को सुबह 04 बजकर 07 मिनट से

  • एकादशी तिथि समाप्त: रविवार, 06 जून, 2021 को सुबह 06 बजकर 19 मिनट तक

    पारण मुहूर्त

  • व्रत का पारण मुहूर्त: 07 जून, 2021 को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 08 बजकर 10 मिनट तक

Also Read: Sun Transit 2021: सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मिथुन संक्रांति, वृषभ, सिंह, कुम्भ समेत इन 5 राशि वालों के करियर-व्यापार में तरक्की के योग

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version